राजकीय इंटर कॉलेज झनकट के शिक्षक नफीस अहमद पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप,शिक्षक पर कार्यवाही को लेकर अभिभावकों व हिंदू संगठन ने किया कॉलेज का घेराव,पोस्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

झनकट (खटीमा)- खटीमा विकासखंड के झनकट कस्बे में स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज के अंग्रेजी विषय प्रवक्ता शिक्षक नफीस अहमद पर थारू जनजाति समाज की कक्षा 11की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।छात्रा से छेड़छाड़ व छात्रा को शिक्षक परेशान किए जाने की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजनों स्थानीय लोगो व हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का घेराव कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

आरोपी शिक्षक नफीस की द्वारा जनजाति छात्रा से छेड़छाड़ का मामला परिजनों के संज्ञान में आने के बाद परिजनों द्वारा इस विषय की शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल को की गई थी।लेकिन आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही ना होने पर आक्रोशित परिजन व हिंदू संगठन के लोगो ने कॉलेज पहुंच जमकर हंगामा काटा।साथ ही प्रिसिपल सहित शिक्षा अधिकारियों के समक्ष आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।वही छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आक्रोशित परिजनों व हिंदू संगठन के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज झनकट का घेराव करने की सूचना पर आनन फानन में एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट व खटीमा कोतवाली एसएसआई अशोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।साथ आक्रोशित लोगों को समझाया कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

पीड़ित छात्रा के परिजनों व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही की मांग पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है।साथ ही खटीमा कोतवाली पुलिस को उक्त आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही हेतु तहरीर सौंपी गई है।जिस पर कोतवाली खटीमा पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोस्को,सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कॉलेज प्रिंसिपल के अनुसार आरोपी शिक्षक को पूर्व में भी इस तरह के मामले में चेतावनी दी गई थी।वही जनजाति छात्रा द्वारा कॉलेज शिक्षक नफीस के द्वारा छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के बाद कॉलेज की आधा दर्जन से भी अधिक छात्राओ ने भी कोतवाली में पहुंच कलयुगी शिक्षक नफीस की कारगुजारियो के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम
आरोपी शिक्षक नफीस अहमद

वही उक्त मामले में हिंदू संगठन बजरंग दल के पदाधिकारी हिमांशु कन्याल व सोनू दत्ता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।ताकि आगे से कोई भी बेटियो के खिलाफ गलत सोच रखने वाला व्यक्ति इस तरह की हरकतों के बारे में सोच ना सके।फिलहाल शिक्षक की इस तरह की घिनौनी करतूत के सामने आने के बाद स्थानीय शिक्षक समाज भी स्तब्ध है।फिलहाल आरोपी शिक्षक जहां कॉलेज से इस घटना के बाद नदारद है।वही अब कोतवाली खटीमा पुलिस आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुट चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम
यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page