तेल चोर गैंग को बनबसा पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार,बनबसा थाना क्षेत्र से 7मार्च को एसयूवी कार सवारों ने 360लीटर डीजल चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- सीमांत बनबसा थाना पुलिस को एक बार फिर अपराध के खुलासे में कार्रवाई करते हुए तेल चोर गैंग के दो सदस्यों को यूपी से धर दबोचा है। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी की 7 मार्च को बनबसा थाना क्षेत्र के देउपा ट्रेडर्स के आगे खड़े वाहन से 360 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना बनबसा थाना पुलिस को मिली थी। उक्त मामले में सीसीटीवी, सर्विलेंस आदि माध्यमों से बनबसा थाना पुलिस व एसओजी ने कार्रवाई करते हुए तेल चोरी में शामिल 2 लोगों को यूपी से चोरी के डीजल सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में चयनित 15 सहायक अध्यापकों को सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र किए वितरित,सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी

पुलिस टीम ने नवाबगंज जहानाबाद सितारगंज रोड जिला बरेली से एक्सयूवी 500कार सहित चोरी में संलिप्त अभियुक्त अकील अहमद निवासी जिला पीलीभीत व नदीम निवासी जिला बरेली को 35 लीटर चोरी के डीजल सहित गिरफ्तार किया है।जबकि चोरी की इस वारदात में शामिल एक अन्य फरार अभियुक्त आकाश निवासी नवाबगंज जिला बरेली की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को डायनेस्टी गौरव सम्मान से किया सम्मानित,

पुलिस क्षेत्राधिकारी वर्मा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि पकड़े गए दोनो अभियुक्त तेल चोरी हेतु कुख्यात है। वही उन पर हत्या सहित तमाम आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ वह अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटर हैं। पकड़े गए अभियुक्तों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा रही है। तेल चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों को डायनेस्टी गौरव सम्मान से किया सम्मानित,
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles