टिहरी- यमुना पुल के पास एक अनियंत्रित आल्टो कार खाई में गिरी, छ लोगो की हुई दुखद मौत, एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सभी शवो को खाई से किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी गडवाल(उत्तराखंड)- बुधवार को टिहरी जनपद से दुखद खबर सामने आई है।एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने से छ लोगो की दुखद मौत हो गई है।
पुलिस थाना कैम्पटी द्वारा SDRF टीम को सूचना पर एसडीआरएफ के जवानों ने खाई से सभी छ शवो को रेस्क्यू कर लिया है।

हादसा टिहरी जनपद में यमुना पुल के पास हुआ, जहां पर एक आल्टो कार खाई में गिर गई है,
उक्त दुर्घटना की सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनोज जोशी के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंचे।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू उपरांत जानकारी दी की आल्टो वाहन (UK07 9607) जिसमे 06 लोग सवार थे, उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त आल्टो वाहन तक पहुँच बनायी, उक्त वाहन में सवार सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर सभी शवो को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

मृतकों का विवरण:-

1: प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी।
2: राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के आयुष व सारिक सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,

3: जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी।

4: वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी।

5: विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी।

6: मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page