

बनबसा(चंपावत) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदर्श चम्पावत की परिकल्पना के क्रम में दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को नगर पंचायत बनबसा के लीगैसी वेस्ट निस्तारण हेतु ट्रोमल मशीन का शुभारम्भ किया गया।शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूर्व प्रदेश मंत्री श्रीमती हेमा जोशी, श्रीमती रेखा देवी अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा एवं विपिन कुमार वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उक्त शुभारम्भ के अवसर पर अधिशासी अधिकारी बनबसा नगर पंचायत दीपक चन्द्र बुढलाकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त ट्रोमल मशीन से निकलने वाले C&D Waste का उपयोग गढ्डे भरने में किया जायेगा तथा जिसे RDF बाजपुर भेजा जायेगा जिसका उपयोग Waste to Energy में किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान भा०ज०पा० नेत्री श्रीमती रूचि धस्माना, नगर पंचायत के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर एवं भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भानी चन्द, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग कैनाल बनबसा के ए.डी.ओ. प्रशान्त कुमार सभासदगण श्रीमती मनीषा भट्ट, योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, श्रीमती काजल रत्नाकर, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप, मनोज कुमार कर्मचारीगण जगदीश जोशी, भूपेन्द्र तिवारी, प्रकाश चन्द, रवि जोशी, गिरीश कापड़ी के साथ-साथ पर्यावरण सुपरवाईजर ओमपाल, प्रमोद के साथ-साथ पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।