
खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लायंस इंटरनेशनल द्वारा भेजा गया राशन और कंबलों से भरा एक ट्रक शनिवार को खटीमा पहुंच गया। इसे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मुकेश जैन और क्लब के उच्चाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के आपदा राहत प्रयासों को समर्थन और मजबूती देने के उद्देश्य से लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआईएफ) से 10,000 अमेरिकी डॉलर का आपातकालीन अनुदान मिला था। अनुदान मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन और उनकी टीम ने डिस्ट्रिक्ट के भीतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मूल्यांकन किया और तीन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों खटीमा, गोंडा और बलरामपुर में आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया।
जितेंद्र पारुथी ने बताया कि राहत मिशन को अंजाम देने के लिए राशन तीन ट्रकों को लखनऊ के प्रमुख 1090 चौराहे से रवाना किया गया। समारोह में कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने मौजूद रहकर इस नेक काम को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने बताया कि खटीमा के तीनों लायंस क्लब इस सामग्री को जरूरतमंद लोगों के बीच बांटकर उनकी जरूरतों को आंशिक रूप से पूरा करने का प्रयास करेंगे।






