खटीमा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के सहायार्थ लायंस इंटरनेशनल द्वारा भेजा गया राशन व कंबलों का ट्रक पहुंचा खटीमा,राहत सामग्री आज से होगी प्रभावितों को वितरित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लायंस इंटरनेशनल द्वारा भेजा गया राशन और कंबलों से भरा एक ट्रक शनिवार को खटीमा पहुंच गया। इसे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मुकेश जैन और क्लब के उच्चाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के आपदा राहत प्रयासों को समर्थन और मजबूती देने के उद्देश्य से लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआईएफ) से 10,000 अमेरिकी डॉलर का आपातकालीन अनुदान मिला था। अनुदान मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन और उनकी टीम ने डिस्ट्रिक्ट के भीतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मूल्यांकन किया और तीन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों खटीमा, गोंडा और बलरामपुर में आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

जितेंद्र पारुथी ने बताया कि राहत मिशन को अंजाम देने के लिए राशन तीन ट्रकों को लखनऊ के प्रमुख 1090 चौराहे से रवाना किया गया। समारोह में कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने मौजूद रहकर इस नेक काम को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने बताया कि खटीमा के तीनों लायंस क्लब इस सामग्री को जरूरतमंद लोगों के बीच बांटकर उनकी जरूरतों को आंशिक रूप से पूरा करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles