खटीमा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के सहायार्थ लायंस इंटरनेशनल द्वारा भेजा गया राशन व कंबलों का ट्रक पहुंचा खटीमा,राहत सामग्री आज से होगी प्रभावितों को वितरित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लायंस इंटरनेशनल द्वारा भेजा गया राशन और कंबलों से भरा एक ट्रक शनिवार को खटीमा पहुंच गया। इसे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मुकेश जैन और क्लब के उच्चाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता; दीपा व साक्षी ने किया नानकमत्ता महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन, राष्ट्रपति के हाथों से दीक्षांत समारोह में प्राप्त किये पदक

क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के आपदा राहत प्रयासों को समर्थन और मजबूती देने के उद्देश्य से लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआईएफ) से 10,000 अमेरिकी डॉलर का आपातकालीन अनुदान मिला था। अनुदान मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन और उनकी टीम ने डिस्ट्रिक्ट के भीतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मूल्यांकन किया और तीन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों खटीमा, गोंडा और बलरामपुर में आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रान्त स्तरीय हिन्दी समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त कर फिर सर्वोच्चता की हासिल, संस्कृत समूहगान में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

जितेंद्र पारुथी ने बताया कि राहत मिशन को अंजाम देने के लिए राशन तीन ट्रकों को लखनऊ के प्रमुख 1090 चौराहे से रवाना किया गया। समारोह में कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने मौजूद रहकर इस नेक काम को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने बताया कि खटीमा के तीनों लायंस क्लब इस सामग्री को जरूरतमंद लोगों के बीच बांटकर उनकी जरूरतों को आंशिक रूप से पूरा करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles