ग्राम प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक कार्यालय खटीमा में की तालाबंदी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)-ग्राम प्रधानों के प्रांतीय संगठन के आव्हान पर खटीमा में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष संजीत सिंह राणा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर खटीमा ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताया।ग्राम प्रधान संगठन ने इस दौरान ब्लॉक कार्यालय में ताला मार जहां अपना विरोध व्यक्त किया वही सरकार से मांग करी की उनकी बारह सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एक दिवसीय दौरे पर, गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना,गुरुनानक देव जी की धरती रीठा साहिब पहुंचने पर बताया स्वयं को सौभाग्यशाली

मीडिया से रूबरू होते हुए ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजीत सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के आव्हान पर आज खटीमा ब्लॉक कार्यालय में सांकेतिक धरना व तालाबंदी का कार्यक्रम किया गया है।क्योंकि पंचायती राज्य मंत्री को पुर्व में ग्राम प्रधान संगठन द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था कि 30 जून तक उनकी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश के सभी ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित होगा।लेकिन सरकार की अनदेखी पर खटीमा ग्राम प्रधान संगठन ने खटीमा ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताया है।अगली दस जुलाई तक ब्लॉक कार्यालय में विरोध स्वरूप तालाबंदी व प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर

जबकि खटीमा खण्ड विकास अधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि खटीमा ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को ले ब्लॉक कार्यालय में तालेबंदी की है।क्योंकि प्रधान संगठन ने अपनी बारह सूत्रीय मांगों में प्रधानों को 15 सौ की जगह 10 हजार मानदेय देने,मनरेगा में सौ दिन की जगह दो सौ दिन का रोजगार,पंचायत कार्यालयों में स्थायी जेई व कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति सहित जो भी मांगे रखी है।वह सभी शासन स्तर की मांगे है।इसलिए इनके मांग पत्र को उनके द्वारा शासन को भेजा जा रहा है।शासन स्तर पर ही ग्राम प्रधान संगठन की मांगों पर निर्णय हो पायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ,उत्तराखण्ड के नगरों में स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे को मिला नया आयाम
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles