बनबसा की भारत नेपाल सीमा पर हो रहे हाईवे निर्माण में बिना मुआवजा दिए मकान तोड़े जाने का ग्रामीणों ने जताया विरोध, प्रशासन से ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) :-भारत नेपाल सीमा पर भारत को और से किए जा रहे हाईवे निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा ग्रामीण देवकी देवी के मकान को बिना मुआवजे दिए तोड़े जाने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। जानकारी के अनुसार नेपाल के चांदनी में बन रहे ड्राई पोर्ट को जोड़ने के लिए बनबसा से लगभग 3:30 कि मी हाईवे सड़क का निर्माण भारत द्वारा कराया जा रहा है l जो हाईवे सड़क जगबूढ़ा पुल से ग्राम ग्राम पंचपकरिया, देवीपुरा, गुदमी आदि ग्राम सभाओं से होते हुए गुजरेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

इसी हाईवे सड़क निर्माण में ग्राम गुदमी निवासी देवकी देवी पत्नी नित्यानंद का मकान भी आ रहा है l सोमवार को कार्यदाई संस्था की टीम द्वारा महिला के मकान के आसपास लगी पेड़ों को हटाने के बाद मकान को भी तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी l लेकिन देवकी देवी और ग्रामीणों के विरोध के कारण हाईवे निर्माण टीम को वापस जाना पड़ा। बिना मुआवजा दिए कार्यदाई संस्था द्वारा ग्रामीण का मकान तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

Advertisement

जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पीड़ित ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं दिया जायेगा तो मकान नहीं तोड़ने दिए जाएंगे। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पीड़ित परिवारों को अगर 11मार्च तक मुआवजा नहीं दिया गया तो 12 मार्च से ग्रामीणों द्वारा टनकपुर तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद ने बताया कि ग्राम पंचपकरिया से लेकर गुदमी तक हाईवे निर्माण की जात में कच्चे पक्के 16 मकान इसकी जद में आ रहे हैं जिनका मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है l बैठक में पंचायत प्रतिनिधि विनोद भारती, शिव सांस्कृतिक युवा मंच अध्यक्ष सुरेश उपरेती, शेखर जोशी, केसर सिंह खोलिया, हीरा चंद, कल्याण चंद, नंदा बल्लभ, राधा चंद, निर्मला देवी दुर्गा दत्त, अभी जोशी, ईश्वरी देवी, रामादेवी, अनीता देवी, विमला देवी, कमला देवी, कलावती देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी हाथी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *