खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा की छात्रा शांभवी पांडेय ने मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा द्वारा आयोजित अंग्रेज़ी वर्तनी पर आधारित आठवीं स्पेल बी मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
खटीमा नगर स्थित राणा प्रताप इण्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित अंग्रेज़ी वर्तनी पर आधारित आठवीं स्पेल बी मैराथन प्रतियोगिता में खटीमा और समीपवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 8 के 460 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें डायनेस्टी गुरुकुल की छात्रा शांभवी पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मॉडर्न यूटोपियन सोसायटी द्वारा छात्रा को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹ 5100 का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्रा व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा निरंतर नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं,
संतोष आपकी कोशिश में निहित है, पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है।विजय, जीत या हार से परिभाषित नहीं होती है। यह आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है,उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को भी विशेष शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर जोशी ,सचिव पूरन बिष्ट ,प्रबंधक राणा प्रताप इण्टर कोलेज गीताराम बंसल एवं संस्था के सम्मानित सदस्यों के करकमलों द्वारा सरस्वती माँ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती रितिका जोशी, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती आशा फुलेरा, विक्रम नाथ, श्रीमती मंजू चंद, श्रीमती नीता जोशी, श्रीमती पिंकी चंद, करन अग्रवाल व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।