महिला को बंधक बना 25 दिन तक किया दुष्कर्म,काँवड़ लेने के लिए रुड़की आई थी महिला,महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने घटना का संज्ञान ले डीजीपी व एसएसपी से वार्ता कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी किए जाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हरिद्वार(उत्तराखंड)- रुड़की से बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार आज से लगभग 25 दिन पूर्व फैजाबाद की एक महिला जो कि वर्तमान में गाजियाबाद की निवासी है वो काँवड़ लेने के लिए रुड़की आयी थी। जिसे रुड़की के एक युवक ने नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया और उसे अपने साथ अपने कमरे में ले गया और प्रतिदिन उसके साथ नशे की हालत में दुष्कर्म करने लगा। तीन दिन पहले महिला को नशे की हालत में पागल होता देख आरोपी कमरे से फरार हो गया था।

इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक महिला यहां नशे की हालत में चिल्ला रही है। तो पुलिस ने मौके पर जाकर महिला को सिटी अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

मामला महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के संज्ञान में आने पर अध्यक्ष ने कल रात 9.40 बजे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और एसएसपी हरिद्वार से वार्ता करते हुए मामले में त्वरित कार्यवाही करने पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

उन्होंने कहा कि मामला बहुत ही संवेदनशील है और शर्मनाक है। जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

फिलहाल पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। और पीड़िता का पति अस्पताल में मौजूद है और पीड़िता का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page