खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बिगराबाग गांव स्थित एक तालाब में सोमवार से लापता एक स्थानीय युवक का शव तैरता हुआ देखे जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पूरे मामले के अनुसार ग्रामीणों ने जब सुबह के समय तालाब में युवक के शव को तैरते हुए शव को देखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को उक्त सूचना को दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव कब्जे में लिया साथ ही घटना स्थल का जायजा लिया।वहीं युवक की पहचान बिगराबाग निवासी संदीप सिंह राणा उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र सत्यव्रत सिंह राणा के रूप में हुई। वहीं घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक संदीप अविवाहित था जो सोमवार को अपराह्न लगभग ढाई बजे खेत में दवा छिड़काव करने गया था तब से घर वापस नहीं लौटा। शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

वहीं रिश्तेदारी या मित्रों के साथ जाने की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई। सोमवार की सुबह गांव के ही समीप स्थित तालाब में उसका शव उतराता हुआ पाया गया। परिजन ने मौत मामले में किसी भी प्रकार की आशंका जाहिर करने से इनकार कर रहे हैं। मृतक संदीप सिंह राणा सबसे बड़ा भाई था छोटा भाई शुभम सिंह राणा है तथा मृतक से छोटी बहन संगीता राणा की शादी हो चुकी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु खटीमा सरकारी अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस युवक की संदिग्ध मौत की जांच कर रही है।वही पोस्टमार्टम उपरांत मृतक युवक के शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।फिलहाल युवक की संदिग्ध मौत पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles