खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा में 8 जुलाई को आई भयानक बाढ़ आपदा के बाद प्रशासन जहां पांच करोड़ से अधिक आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित कर चुका है।वही इस आपदा में अवसर तलाशने वालो की भी कमी नही है।तथ्य छुपाकर आपदा सहायता लेने वालो की शिकायते प्रशासन के पास पहुंचने के उपरांत अब खटीमा प्रशासन ने चेतावनी जारी की है।
खटीमा प्रशासन ने तथ्य छुपाकर आपदा में प्रशासन से सरकारी सहायता के चैक लेने वाले व एक ही घर में कई लोगो के द्वारा आपदा मद में आर्थिक सहायता के चैक लेने वालो को चेतावनी जारी कर स्वत आपदा राशि के चेक खटीमा तहसील कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है।ऐसा ना करने वाले अगर प्रशासन की जांच उपरांत अपात्र पाए जाते है तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी।वही इसका उत्तरदायित्व परिवार के मुखिया का होगा। जिस परिवार ने नियम विरुद्ध आपदा में आर्थिक सहायता के चेक प्राप्त किए होंगे।
हम आपको बता दें कि खटीमा में 8 जुलाई को आई बाढ़ आपदा के उपरांत जहां प्रशासन अभी तक 10000 से अधिक लोगों को ₹5000 की आर्थिक सहायता की चैक वितरित कर चुका है वहीं इसी दौरान कई स्थानों से अपात्र लोगों के द्वारा आपदा के चेक लिए जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी जिसके उपरांत अब एसडीएम रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार हिमांशु जोशी ने संयुक्त रूप से अब उक्त मामले में कठोर चेतावनी जारी की है।