पिथौरागढ़ सेना भर्ती को लेकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों युवाओं का टनकपुर में उमड़ा जन सैलाब,सोमवार को सड़को में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल,प्रशासन ने दिन भर में 93 बसों के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवा भेजे पिथौरागढ़,इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं हुई फेल,देर शाम तक हजारों युवा रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड सहित सड़को में जमाए हुए है डेरा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रांतों से युवाओं का जनसैलाब सोमवार को टनकपुर में उमड़ पड़ा, सोमवार की सुबह नौ बजे से देर शाम तक सड़कों में भीड़ के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, चलती बसों में युवा जान जोखिम में डालकर बसों की खिड़कियों से चढ़ते देखे गए।

एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी ने बताया पिथौरागढ़ के लिए रूटीन के अलावा 93 अतिरिक्त बसे बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा टैक्सियों में ओवर रेट न लिया जाए इस पर भी पुलिस आरटीओ विभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके युवाओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ में विगत तीन दिनों से आर्मी की प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी के अलावा तमाम प्रांतों से युवा ट्रेन बस आदि के माध्यम से टनकपुर पहुंच रहे है। पर्वतीय मार्गो में ट्रेन का साधन न होने से हजारों युवा नगर में भटकते देखे गए।

टनकपुर नगर के रोडवेज बस स्टेशन, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चौक सहित तमाम क्षेत्रों में युवा बसों टैक्सियों के लिए भटक रहे है। सीमित संख्या में पहाड़ों को यातायात के साधन होने के कारण प्रादेशिक सेना में भर्ती को आए युवाओं को भटकना पड़ा। डिपो कार्यशाला से बस स्टेशन तक आने से पहले ही युवा चलती बस में खिड़कियों के सहारे अपनी सीट हथियाने का प्रयास करते देखे गए, भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है।ताकि टनकपुर में फंसे हजारों युवाओं को पिथौरागढ़ सेना भर्ती हेतु भेजा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहा मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन लोहाघाट में अनियंत्रित हो लोहावती नदी में गिरा,सड़क दुर्घटना ड्राइवर सहित में 9 युवा हुए घायल,

एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी ने बताया भारी संख्या में भर्ती को आ रहे है युवाओं के कारण रूटीन की बसे कम पड़ रही है। उन्होंने बताया सोमवार को परिवहन निगम के द्वारा 93 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई गई है। वही टैक्सी यूनियन को निर्धारित किराया लिए जाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा रास्ते में भी टैक्सियों को रोककर ओवर रेटिंग चेक की जा रही है। उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा भर्ती रैली में जाने वाले युवाओं के लिए आवागमन की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा अगर कोई भी टैक्सी चालक युवाओं से निर्धारित किराए से अधिक लेते पाया गया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहा मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन लोहाघाट में अनियंत्रित हो लोहावती नदी में गिरा,सड़क दुर्घटना ड्राइवर सहित में 9 युवा हुए घायल,

फिलहाल प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी सोमवार को देर शाम तक टनकपुर में 4000 से भी अधिक युवा फंसे रहे। वही एसडीएम जोशी ने बताया की 40 बसों का इंतजाम विभिन्न स्थानों से किया जा रहा है।ताकि रात को भी टनकपुर से पिथौरागढ़ युवाओं को सेना भर्ती में भेजा जा सके। फिलहाल पिथौरागढ़ सेना भर्ती में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से टनकपुर हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं के लिए परिवहन व्यवस्था के फेल होने के उपरांत टनकपुर प्रशासन की दिनभर हाथ पांव फूले रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page