अल्मोड़ा के तीन युवाओं ने साइकिल से पंच केदारों कि दूरी नाप रचा इतिहास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चमोली(उत्तराखण्ड)- अल्मोड़ा साइकिल क्लब ने साइकिल से पंच केदार की दूरी नाप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस के दिन से अल्मोड़ा के युवा दिनेश दानु, गोपाल सिंह नेगी व अजय सिंह फर्त्याल जिन्होंने अल्मोड़ा जिले से अपनी साइकिल यात्रा की शुरुवात कर बागेस्वर भराड़ी से पिंडर घाटी -बदिया कोट से 15 km पैदल बोर बलड़ा से मारतुलि बुग्याल होते हुए इन्होंने साइकिलिंग ट्रैक प्रारंभ किया।

तीनो युवाओ ने अपने साहसिक होने का परिचय तब दिया जब इन्होंने उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध पंच केदारों की साइकिल से यात्रा कर डाली जहां लोग पैदल जाने मैं भी असमर्थ हो जाते है। पंच केदार की पूरी यात्रा साइकिल से कर अल्मोड़ा के तीनों साहसिक युवाओ ने उत्तरखण्ड का नाम रोशन ही नही अपितु पूरे पर्यटन विभाग व ट्रैकरों को गौरवान्तित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

क्लब के 3 सदस्यों ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर बद्रीनाथ धाम पहुंचे यह पहली दफा है कि किसी ने पंच केदार ओं की यात्रा साइकिल से की हो। क्लब की इस मुहिम से अब राज्य व बाहर के ट्रैकर भी अब उत्तराखण्ड में इस तरह की साहसिक यात्राओं में प्रतिभाग कर नए कृतिमान रचेंगे।

चमोली और रुद्रप्रयाग में पंच केदारों की यात्रा शिव भक्तों की पहली पसंद है। यहां पर शिव के सभी धाम पैदल ट्रैक पर बुग्यालों में स्थित है। ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अल्मोड़ा साइकिल क्लब के 3 युवाओं ने यह अनोखी पहल की है और पंच केदारओं की साइकिल से दूरी तय की है। यह पहली दफा है कि कोई रुद्रनाथ जैसी खड़ी चड़ाई को साइकिल से यात्रा तय कर पाया है जहां पर पैदल यात्रियों के भी पसीने छूट जाते हो।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles