
खटीमा(उधम सिंह नगर) – उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के झनकट इलाके में तीन बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर गंभीर घायल हो गए।स्थानीय लोगो की सूचना पर 108 के माध्यम से उन्हें उप जिला चिकित्सालय खटीमा भर्ती किया गया, जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर अवस्था को देख तीनो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।तीनो घायलों की पहचान स्थानीय पुलिस द्वारा कर ली गई है।
पूरे घटना क्रम के अनुसार नानकमत्ता से खटीमा आ रहे बाइक सवार तीन युवक झनकट इलाके में अनियंत्रित हो एक पेड़ से टकरा गए।दुर्घटना में तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 से घायलों को उप चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल करन पुत्र अमरजीत उम्र 19 साल निवासी बिचई,अतुल पुत्र रविंद्र निवासी बंडीया उम्र 20 साल,अंशु पुत्र प्रमोद निवासी जमौर उम्र 20 साल तीनों युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे जिससे दुर्घटना में बाइक चालक अतुल के सिर पर गंभीर चोट आई है।
सूचना पर अस्पताल पहुंचे खटीमा कोतवाली के एसआई किशोर पंत ने दुर्घटना की जानकारी ली। इमरजेंसी डॉक्टर अकलीम ने बताया कि युवकों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।






