किसान संकल्प यात्रा के माध्यम से आप नेता व सांसद भगवंत मान ने सीएम की विधानसभा से भरी हुंकार,मान ने कृषि कानून पर लिया भाजपा को आड़े हाथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखण्ड में तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियो को लेकर कमर कस चुके है।आम आदमी पार्टी द्वारा भी तीसरे विकल्प के रूप में स्वयं को आमजन के सामने प्रस्तुत करने के लिए उत्तराखंड में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मेंं बुुधवार को खटीमा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी एस. एस. कलेर के नेतृत्व में रामलीला मैदान में किसान संकल्प जनसभा का आयोजन किया गया ।आप खटीमा द्वारा आयोजित किसान संकल्प जनसभा में आप पंजाब प्रमुख (लोकसभा सांसद) भगवंत मान ने शिरकत की।

आप सांसद भगवंत मान का स्वागत करते एस एस कलेर प्रभारी खटीमा विधानसभा

आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में नागेन्द्र व सत्यजीत के नेतृत्व में खटीमा के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी-कॉंग्रेस छोड़कर पंजाब प्रमुख भगवंत मान के द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।आप खटीमा प्रभारी एस. एस. कलेर द्वारा “नशे के खिलाफ जागरूकता दौड़” आयोजित की गयी जिसमें खटीमा के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ के विजेतओं को मंच पर आप सांसद भगवंत मान द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें पवन सिंह, सोना सिंह, फैज छात्र वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे तथा नीतू मौर्या, अर्पिता एवं काजल छात्राओं के वर्ग में अव्वल रहे।दौड़ में शामिल सभी बच्चों के प्रोत्साहन को बढ़ाते हुए मेडल भी प्रदान किये गये ।

आप के पंजाब सांसद भगवंत मान ने खटीमा के रामलीला मैदान में अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय देश में तानाशाही की सरकार चल रही है जो काले कृषि कानूनों के दंभ पर देश के किसानों को पुंजीपतियों का गुलाम बनाने का षडयंत्र रच चुकी है। देश का किसान एक साल से आंदोलनरत है जिसमे 800 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं पर मोदी जी कारपोरेट दोस्तों को अधिक महत्व देते हुए काले कानून वापस नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली

अब समय आ गया है की देश की जनता को इस किसान विरोधी बीजेपी सरकार को 2022 में राज्यों से व 2024 में केंद्र से उखाड़ फेंकना है।भगवंत मान ने कहा कि खटीमा क्रान्तिकारीयों की धरा है। यहाँ से हुआ आगाज उत्तराखंड के कोने-कोने तक जाता है, अब खटीमा को 21 साल बाद पुनः क्रान्ति मशाल उठाने की जरूरत है। इस बार उत्तराखंड में जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार जैसी सैकड़ों मूलभूत सुविधाओं के लिए बदलाव की प्रचंड मशाल जलानी होगी । एस एस कलेर ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की जनता को फ्री में दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब जनता के टैक्स से नेता और मंत्रियों को फ्री में सुविधाएं मिलतीं हैं तो फिर जनता को भी मिलनी चाहिए।अब जनता को 21 सालों से उत्तराखंड को बदहाली के अंधकार में रखने वाली बीजेपी-कॉंग्रेस के चंगुल से निकलकर अपने परिवार के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए देश की सबसे ईमानदार राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड मे पुर्ण बहुमत से स्थापित करना होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

भगवंत मान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड के किसानों के हितों में घोषणा की और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों के लिए नासूर बने काले कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं करने दिया जायेगा। हर किसान का पिछला बिजली बिल माफ किया जायेगा, किसानों के लिए बिजली फ्री रहेगी। गन्ने का भुगतान अधिकतम 15 दिन में किया जायेगा व गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹400/- किया जायेगा, गेंहू व धान की फसल का समर्थन मूल्य ₹2500/- प्रति कुन्टल किया जायेगा ।

आप उत्तराखंड के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी, खटीमा) एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में कहा की उत्तराखंड की राजनीति में ईमानदार आम आदमी पार्टी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता सें 21 साल से उत्तराखंड के विकास पर कुंडली मारे बैठी बीजेपी-कॉंग्रेस में घबराहट का माहौल व्याप्त है। पूरे उत्तराखंड में जनता बीजेपी-कॉंग्रेस के विरोध में एकजुट हो रही है, जनता के बीच जाकर विकास कार्यो पर बात करने से अब बीजेपी-कॉंग्रेस कतराने लगी हैं ।
एस. एस. कलेर ने बताया कि उत्तराखंड की जनता अब तीसरे विकल्प यानी “आम आदमी पार्टी” पर अपना विश्वास बुलंद कर रही है। अब उत्तराखंड की जनता भी दिल्ली की खुशहाल जनता को मिलने वाली मुफ्त सुविधाओँ का लाभ लेने के लिए आतुर है और लगातार आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के कार्य में जुट चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ घोषित,राज्य स्तर प्रदीप ने चौथा एवम दीपक ने प्राप्त किया दसवां स्थान

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यजीत सिंह, अमन अरोड़ा, राजू सुनेजा, दयानंद जोशी, उदय प्रताप, सुनील कण्डवाल, आनंद राणा,मदन सिंह महर, राज खान, करन बत्रा, अरूण ऐरी, लईक हसन, नागेन्द्र कुमार, राकेश शुक्ला, सुभाष चौहान, तुलसी प्रसाद, बलजिन्दर सिंह, सुनील ग्रोवर, दिनेश उप्रेती,अर्जुन सिंह, रूचि धसमाना, सीमा जोशी, गीता देवी, राधा देवी, सरिता राना, कृष्णा देवी राना,शारदा राना आदि पदाधिकारियो के साथ सेकडो आप कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles