टनकपुर: जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने टनकपुर से आधा दर्जन हमलावर गौवंशीयो को भिजवाया गौशाला, जान हथेली पर रख हमलावर गौवंशियो को पकड़ने में कामयाब हुए पालिका कर्मी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- मंगलवार को नगर पालिका परिषद द्वारा हिंसक और हमलावर हो चूके छः गौ वंशियो को काफी मशककत के बाद पकड़ कर काला झाला स्थित गौशाला में सकुशल भिजवायाlनगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा जान हथेली पर रख सभी हमलावर गौवंशीयो को पकड़ सुरक्षित कालझाला गौशाला छोड़ा गया।

अब तक नगर पालिका द्वारा सड़को और गली मोहल्लो में आवारा घूम रहे सौ से भी अधिक जानवरो को गौशाला पहुंचाया जा चूका है, जिन्हे हाड़ कंपाती ठण्ड में जहां राहत मिलेगी तो वही नगर वासियो को हमलावर गौवंशियो से छुटकारा मिलेगा l इस आशय की जानकारी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी से मंगलवार की शाम को प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत:टनकपुर के बूम वन रेंज में मादा हाथी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से वन कर्मियों में मचा हड़कंप,वन विभाग ने मादा हाथी की आपसी संघर्ष में मौत होने की जताई आशंका

उन्होंने बताया सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के आदेश एव जिलाधिकारी नवनीत पांडे व प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर निराश्रित, आवारा, हिंसक व आक्रामक गौवंशीयो को भीषण ठण्ड से राहत दिए जाने तथा नागरिको को इनके हमले से बचाने के लिए गौशाला में भेजने के लिए अभियान चलाये जाने के अनुपालन में मंगलवार को छः गौवंशियो को काला झाला गौशाला भिजवाया गया है, उन्होंने कहा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल माध्यम से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 को किया संबोधित

बतात्ते चले कार्यदायी संस्था केपीएस के कर्मियों द्वारा हमलावर गौवंशियो को अपनी जान की परवाह न करते हुए काफी मशक्कत के बाद पकड़ा जा रहा है l हैरानी की बात है कि पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक सौ से भी अधिक पशुओ को गौशाला में शिफ्ट किया जा चूका है, बावजूद इसके नगर में आवारा विचरण कर रहे पशुओ कि संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है, प्रशासन द्वारा ऐसे पशुपालको को चिन्हित करने कि आवश्यकता है जो अपने पशुओ को आवारा छोड़ कर चैन की बंसी बजा रहे है, अगर इन पर कार्यवाही शुरू की गयी तो नगर को आवारा पशुओ से निजात मिलने की सम्भावनाओ को नकारा नहीं जा सकता l

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू, सभी विभाग मैदान में,“डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी ज़रूरी” — स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की अपील

इस अभियान में पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चन्द, केपीएस सुपरवाइजर मोहित, संजय, संजीव, सुधीर, अमित, सुनील, शक्ति, नीरज, मधुसूदन, शिवा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles