टनकपुर: बूम वन रेंज में तैनात फॉरेस्टर भरत नेगी की बेटी प्रियंका बनी नर्सिंग ऑफिसर,बेटी की उपलब्धि पर परिवार में छाई खुशी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- आज बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बेटियां भी अपनी लगन, दृश्य संकल्प और कड़ी मेहनत के दम पर बड़े मुकाम हासिल कर रही है। वहीं टनकपुर बूम वन रेंज में तैनात वन दरोगा भरत नेगी की पुत्री प्रियंका नेगी ने नर्सिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए चयनित हुई है। जिससे वन विभाग व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

टनकपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर बीएससी नर्सिंग कर टिहरी गढ़वाल से करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है l मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल ग्राम सिरटोली की रहने वाली प्रियंका का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। प्रियंका ने वर्ष 2021 में बीएससी नर्सिंग की डिग्री देहरादून से की है। वर्ष 2022 में 1 साल तक न्यू टिहरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात रही।

प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।फिलहाल प्रियंका की उपलब्धि पर उनके पिता वन दरोगा भरत नेगी को वन विभाग कर्मियो व स्थानीय लोगो की शुभकामनाएं मिल रही है।वही प्रियंका की सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles