बनबसा नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने की कवायत शुरू,नगर के विकास हेतु बोर्ड बैठक में 18 प्रस्ताव भी हुए पास,चेयरमैन रेखा देवी ने कहा नगर को स्वच्छ सुंदर विकसित बनाए जाने को लेकर है संकल्पित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- बनबसा नगर पंचायत को स्वच्छ सुंदर व विकसित बनाए जाने को लेकर नए बोर्ड ने कवायत शुरू कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व व अधिशासी अधिकारी दीपक बुढलाकोटि के निर्देशन में नगर के विकास व स्वच्छ बनबसा को लेकर बोर्ड बैठको के माध्यम से जरूरी प्रस्ताव पास किए जा रहे।अध्यक्ष सभासद ईओ सहित विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने बोर्ड को दूसरी बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर लगभग 18 प्रस्तावएफ पास किए।जो नगर के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे।

नगर पंचायत बनबसा की द्वितीय बोर्ड बैठक में श्रीमती रेखा देवी अध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता में एवं दीपक चन्द्र बुढलाकोटी, अधिशासी अधिकारी के संचालन में किया गया। जिसमें बोर्ड के समस्त सभासद योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, श्रीमती काजल रत्नाकर, श्रीमती लक्ष्मी कश्यप एवं मनोज कुमार शामिल रहे। इसके साथ ही विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार एवं कार्यालय के लेखा लिपिक पंकज चौड़ाकोटी स्टोर कीपर प्रकाश चन्द उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

बनबसा नगर पंचायत बोर्ड बैठक में निम्न प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गयेः-

1- माह जनवरी 2025 एवं फरवरी 2025 के आय-व्यय बोर्ड के सम्मुख स्वीकृत।

2- लीगेसी वेस्ट निस्तारण हेतु निविदा आमंत्रित हेतु प्रस्ताव।

3-मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 540/2019 “नगर पंचायत बनबसा स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बनबसा में पार्क का निर्माण किया जायेगा” निविदा हेतु प्रस्ताव।

4- लाईटों के रख-रखाव का अनुबन्ध समाप्त किये जाने हेतु प्रस्ताव।

5- 15वें वित्त आयोग की जल संचयन में अवशेष धनराशि से सोलर हैण्ड पम्प लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

6- एन.एच. के दोनों ओर सजावटी फूलों के गमले लगाये जाने का प्रस्ताव।

7- प्रतिमाह स्वच्छता की MIS फीड करने व स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य किसी निजी संस्था को दिये जाने का प्रस्ताव।

8- नगर पंचायत कार्यालय के विभागीय कार्य हेतु वाहन किराये पर लिये जाने का प्रस्ताव।

9- कूड़ा डम्पिंग स्थल पर सी.सी. कैमरा लगाये जाने का प्रस्ताव।

10-ट्रैक्टर की ट्राली ठीक किये जाने का प्रस्ताव।

11-कीटनाशक दवाई क्रय किये जाने का प्रस्ताव।

12-भवन नामान्तरण हेतु उपनियम बनवाये जाने का प्रस्ताव।

13-विद्युत सामग्री क्रय किये जाने का प्रस्ताव।

14-शिकायती टोल फ्री नम्बर एवं शिकायती सॉफ्टवेयर डेवलप किये जाने का प्रस्ताव।

15-नगर पंचायत बनबसा में आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन।

16-ई-रिक्शा, मैजिक का लाईसेन्स शुल्क रु0 500/- प्रतिवर्ष से बढ़ाकर रू0 700/- प्रतिवर्ष तथा सवारी
ढोने वाली बाईकों का भी सालाना रू0 500/- का लाईसेन्स बनाये जाने का प्रस्ताव।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

17-यूनिपोल की निविदा के सम्बन्ध में प्रस्ताव।

18-वार्ड-4, 5, 6 एवं 7 में विकास कार्य किये जाने हेतु प्रस्ताव।

बोर्ड बैठक के पश्चात नगर पंचायत बनबसा की बोर्ड एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा एन. एच. के दोनों ओर लगभग 100 सजावटी खूबसूरत फूलों के गमले जिसमें कनेर एवं बोगनवेलिया के पौधे लगाये गये हैं, को स्थापित करने का कार्य किया गया। साथ ही बोर्ड द्वारा नगर को स्वच्छ सुंदर व विकसित करने का भी संकल्प लिया गया।इसके नगर की सम्मानित जनता से भी नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर पंचायत के सहयोग की अपील की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles