खटीमा(उत्तराखंड)- सोमवार को सीबीएसई हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं की आए परिणामों में खटीमा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। खटीमा निवासी हाई स्कूल के छात्र अभिनव पंत भी 98.6% अंक पाकर सीमांत क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अभिनव ने एक अन्य छात्रा कंचन डसीला के साथ संयुक्त रूप से ब्लॉक टॉप किया है।अभिनव वर्तमान में खटीमा के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत है।
खटीमा निवासी एसडीओ नवीन पंत के बेटे अभिनव की उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालो का सिलसिला जारी है।अभिनव के बड़े भाई भी अभिनव की तरह मेधावी छात्र रहे है।
अभिनव के पिता नवीन पंत उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। जबकि अभिनव की मां श्रीमती प्रेम लता पंत बनबसा जीजीआईसी में मैथ विषय की अध्यापिका है। अभिनव की उपलब्धि पर जहां दोनों माता-पिता बेहद खुश हैं,वही इसे अभिनव की कड़ी मेहनत का प्रतिफल बता रहे है।
अभिनव के हाई स्कूल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर खटीमा का नाम रोशन करने पर शिक्षाविद अंजू भट्ट,विधायक भुवन कापड़ी,नंदन सिंह खड़ायत,नवीन बोरा,गोपाल बोरा, शिक्षाविद नरेंद्र रौतेला, पूरन बिष्ट,भुवन जोशी,किशोर जोशी,जीडी जोशी,एड मनोज तिवारी,दीपक भट्ट,हिमांशु बिष्ट,कामिल खान,मनोज बाधवा ,संजय अग्रवाल, भरत भंडारी सहित राजनेतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो ने अभिनव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।साथ ही सीबीएसई हाई स्कूल व इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।