लोहाघाट(उत्तराखंड)- प्रदेश के लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी धर्मपत्नी अमृता रावत के साथ मंगलवार को लोहाघाट पहुंचे। लोहाघाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के द्वारा महाराज का भव्य स्वागत किया गया। सतपाल महाराज ने लोहाघाट के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबट माउंट व कोली ढेक झील का निरीक्षण किया कोली ढेक झील में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं न होने पर सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों में पर गहरी नाराजगी जताई तथा जल्द से जल्द झील में पर्यटकों के लिए शौचालय ,सेड , रेस्टोरेंट व अन्य सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए सतपाल महाराज ने कहा उनका उद्देश्य उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में देश मे नंबर वन बनाना है।
महाराज ने कहा आज देश-विदेश के पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं आज पर्यटक आदि कैलाश ,ओम पर्वत तक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं महाराज ने कहा वह खुद लगभग 18 हजार फुट की ऊंचाई में लिपुलेख तक होकर आए हैं उन्होंने कहा लिपुलेख से पर्यटक कैलाश पर्वत के दर्शन आसानी से कर सकते हैं अब चीन जाने की जरूरत नहीं है महाराज ने कहा लोहाघाट को भी पर्यटन का हब बनाया जा रहा है एबटमाउंट व कोली झील का सौंदर्यकरण किया जाएगा पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सके इसके अलावा क्षेत्र में पेरा ग्लाइडिंग के साथ अन्य पर्यटक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा युवाओं को अधिक से अधिक होम स्टे के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा होमस्टे में आ रही बधाओ को दूर कर लिया गया है युवा अधिक से अधिक होम स्टे के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा होमस्टे व रेस्टोरेंट के माध्यम से पहाड़ी मिलेट्स व व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि पर्यटक उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हो सके।महाराज ने कहा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय , एसडीएम रिंकु बिष्ट, तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय चौहान, एम सी पलडिया, राजू गढ़कोटी ,राजू भैया चंद्रशेखर बगोली, अनिल जोशी, प्रकाश ढेक, गिरीश ढेक, मनीष देव दीपक फर्त्याल हर्षित फर्त्याल विनोद ढेक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान नौका संचालकों के द्वारा सतपाल महाराज को झील में सुविधाओं का विस्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने लोहाघाट का नैनीताल की तर्ज पर पर्यटन विकास करने समेत कई समस्याएं रखीं।
विधायक से कहा लोहाघाट के लोगों को पानी पिलाओ पुण्य मिलेगा
लोहाघाट। नगर की गंभीर पेयजल समस्या से सतपाल महाराज भी रूबरू हुए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी से कहा लोहाघाट के लोगों की पानी की प्यास बुझाने के लिए जल्दी पेयजल योजना बनाओं आप को पुण्य मिलने के साथ लम्बे समय तक लोग याद करेंगे। विधायक जी ने बताया कि लोहाघाट के लिए सरयू पेयजल योजना बनाई जा रही है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।