जहरीली वारदात: कोबरा से कटवा कर कर दी प्रेमी की हत्या,हत्यारी प्रेमिका हुई फरार,हल्द्वानी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- ऐसा इंसान सोच भी नहीं सकता है. लेकिन कहते हैं अवैध संबंधों का नतीजा बुरा ही होता है. वही हुआ. हल्द्वानी में एक सनसनीखेज बारदात सामने आयी है. जिसमें जहर है, सांप वो भी कोबरा है. प्रेमिका है, नया प्रेमी है, नौकर उसकी पत्नी है और सपेरा है. हल्द्वानी पुलिस ने अंकित चौहान मर्डर का खुलाशा कर दिया है. हर कोई हैरान है सुनकर.
मर्डर इसलिए किया गया प्रेमिका डोली आर्य उर्फ़ माही पुराने प्रेमी से छुटकारा पानी चाहती थी और नए के साथ रहना चाहती थी. हल्द्वानी में यह उत्तराखंड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,युवती ने प्रेमी की जान मारने के लिए सपेरे की मदद ली और फिर कोबरा सांप से प्रेमी को कटवाया.जहरीली साजिश! प्रेमी से छुटकारा चाहती थी, घर बुलाया फिर कोबरा से कटवाया, एक निशान से हुआ खुलासा. अंकित चौहान की गर्लफ्रेंड ही निकली कातिल, घर बुलाकर सांप से कटवाया, दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान मिले. उत्तराखंड में ऐसा पहला मर्डर केस कहा जा सकता है. आपको बता दें, हल्द्वानी का ऑटो शोरूम कारोबारी अंकित चौहान 14 जुलाई को घर से निकला था और रात को नहीं लौटा. 15 जुलाई की सुबह तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका शव उसकी कार की पिछली सीट पर मिला था.

SSP नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मीडिया के सामने बताया कि राज्य के अंदर पहला इस तरह का मर्डर केस है, जिसमें सांप से कटवाकर किसी की हत्या करवाई गई है. इस हत्याकांड में एक महिला समेत पांच लोग शामिल हैं. महिला का नाम डॉली आर्य उर्फ माही है, जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी. अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया गया. इस प्लान में एक सपेरे का इस्तेमाल किया गया जो अपने साथ सांप लेकर आया और अंकित के पैर में सांप से कटवाया. पुलिस ने सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. सपेरा रमेश के अनुसार चारों नेपाल भाग गए हैं. उसके अनुसार माही के साथ वह दो बार हमबिस्तर भी हुआ है. फिर उसका आना जाना घर में जारी रहा. माही ने उसे 10 हजार रुपये भी दिए. फिलहाल माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है.एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था और वह लंबे समय से अंकित को ब्लैकमेल करके मोटी रकम भी ऐंठ रही थी. बाद में वह अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार उससे मिल रहा था. ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस बाकी अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है.

आपको बता दें कि ऑटो शोरूम कारोबारी अंकित चौहान 14 जुलाई को घर से निकला था और रात को नहीं लौटा . 15 जुलाई की सुबह तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका शव उसकी कार की पिछली सीट पर मिला. कार के शीशे बंद और एसी चालू होने की वजह से पुलिस ने शुरुआत में माना कि कार्बन मोनो ऑक्साइड की वजह से दम घुटने से अंकित की मौत हुई होगी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की इस थ्योरी को पलट दिया था. सर्पदंश के निशान अंकित के दोनों पैरों में जूते के ठीक ऊपर थे. पुलिस और सर्पदंश के विशेषज्ञों का भी मानना था कि दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे थे. माही ने अंकित को अपने घर बुलाकर कोबरा सांप से उसको कटवाया, जिसके बाद अंकित बेहोश हो गया. 14 जुलाई की रात को बेहोशी की हालत में अंकित को गोला बाईपास पर सड़क किनारे खड़ी उसकी कार में डाला गया. कार में एसी चलाकर उसे लॉक कर दिया जिससे मामला हत्या का न लगे. हत्या वाले दिन माही के घर पर खुद माही, नया प्रेमी दीप कांडपाल, नौकर और उसकी पत्नी, सपेरा भी घर पर थे.

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page