खटीमा: तालाब में नहाते के दौरान हुआ दुखद हादसा, सेना के जवान की डूबने से हुई मौत,मृतक जवान के परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के सबौरा इलाके में दुखद हादसा उस वक्त सामने आया जब अपने गांव के तालाब में नहाने के दौरान आर्मी का जवान डूब गया। जिसके चलते जवान की दुखद मौत हो गई।सबौरा निवासी चंदन सिंह राना(36) पुत्र बाबू सिंह राना आर्मी(आरवीसी) मेरठ सेंटर में तैनात था।

मंगलवार को चंदन गांव के तालब में नहाने गया। नहाते समय वह तालाब में डूबने लगा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे डूबता देख तालाब में कूदकर उसे बमुश्किल बाहर निकाला और घटना की सूचना उसके परिजनां को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

अस्पताल प्रबन्धन की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन सिंह राना आर्मी(आरवीसी) मेरठ सेंटर में तैनात था। एक साल पूर्व वह छुट्टी लेकर घर आया था। जिसके बाद वह वापस अपने सेंटर मेरठ नहीं गया। उन्हांने बताया कि उसकी पत्नी संध्या पिछले एक साल से अपने मायके कुटरा में रहती थी। जिससे चंदन मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसका एक 9 वर्षीय पुत्र भी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

मंगलवार को वह गांव के तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान उसके डूबने की घटना हुई। मृतक चंदन चार भाईयों मे सबसे छोटा था। इनका बड़ा भाई राजेश सिंह राना भी आर्मी(आरवीसी) मेरठ सेंटर में तैनात है। दूसरे व तीसरे नम्बर के श्याम सिंह राना व हयात सिंह राना घर पर ही खेतीबाड़ी कर जीवन यापन करते है। चंदन सबसे छोटा था। चंदन की मौत के उपरांत गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles