दुखद हादसा: कार पार्किंग में खड़ी कारों पर पहाड़ी का मलवा गिरने से तीन कारे मलवे में दबी,हादसे में दो महिलाएं व एक बच्चे की हुई मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरीगढ़वाल(उत्तराखंड):टिहरी जनपद के चंबा में सोमवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। कार पार्किंग में खड़ी कारों पर अचानक पहाड़ी का भारी मलवा गिर गया।जिसके चपेट में आने से मलवे में तीन कारे दब गई। कार के अंदर मोजूद लोग भी मलवे में दब गए।इस हादसे में मां और बुआ समेत चार साल के मासूम की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही चंबा थाना पुलिस,एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमों ने रेस्क्यू कर सभी के शव मलवे से बाहर निकाल लिए हैं।जानकारी के मुताबिक चंबा थाने के पास स्थित कार पार्किंग में कई वाहन खड़े थे। कि अचानक पहाड़ी दरकी और पहाड़ी का मालवा खड़ी कारो पर आ गिरा।जिसमे तीन कारे मलवे में दब गई।बताया जा रहा है कि एक कार में तीन लोग बैठे थे वह भी मलवे दब गए।

पुलिस,एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमों ने युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू किया।जेसीबी मशीनों से मलवे को हटाया गया।मौके पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात कर दिया गया।
रेस्क्यू टीमों ने मलवे को हटाते हुए कार के अंदर मलवे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष,पूनम का 4 माह का बच्चा तथा पूनम की ननद सरस्वती सिंह उम्र 32 वर्ष के शव बरामद किए तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए बोराडी भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: वर्ष 2024 में मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम को चंपावत पुलिस ने चार करोड़ से अधिक राशि के मादक पदार्थ किए बरामद,60 किलो चरस,सवा किलो स्मैक, साढ़े नौ किलो गांजा,सवा किलो गांजा,830 नशे के इंजेक्शन,सहित 333 नाली अवैध भांग की खेती की नष्ट,एनडीपीएस में 56 अभियोग पंजीकृत कर 82 लोगो की हुई गिरफ्तारी

इस हादसे के बाद प्रशासन ने आसपास के घरों को भी खाली करने के निर्देश दिए हैं।बता दे की लगातार बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हालात बहुत नाज़ुक है।लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते कई सड़के वह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page