दुखद: खटीमा-टनकपुर हाइवे में भीषण सड़क हादसा आया सामने,चकरपुर पुलिस चौकी के समीप बाइक केंटर के आमने सामने की भिड़ंत में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत।मृतकों की शिनाख्त में श्यामलाताल व चल्थी क्षेत्र निवासी के रूप में हुई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(चकरपुर) – सोमवार की देर शाम खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी के समीप हाइवे पर बाइक व केंटर ट्रक की आपने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के तुरंत बाद चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी व पुलिस टीम ने दोनो गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवकों को 108 आपातकालीन सेवा से नागरिक अस्पताल खटीमा भिजवाया। जहां पर चिकित्सको ने जांच उपरांत दोनो युवकों को मृत घोषित कर दिया है।

एसआई प्रियांशु जोशी के अनुसार प्रारंभिक जांच में चम्पावत श्यामलाताल व चलथी क्षेत्र के निवासी है।जिनमे से एक मृतक की पहचान पंकज कलौनी पुत्र रमेश कलौनी उम्र 25वर्ष लगभग के रूप में हुई है।जबकि दूसरे युवक के शिनाख्त चलथी निवासी आदेश राम पुत्र हरी राम के रूप में हुई।पुलिस द्वारा श्यामलाताल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उक्त दुर्घटना की सूचना दी गई है।

पुलिस अनुसार दुर्घटना के समय दोनो युवक बाइक से खटीमा की ओर से टनकपुर की ओर जा रहे थे।जो चकरपुर चौकी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गए। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक संख्या यूके 03सी 8382 व केंटर ट्रक यूके 04सीबी 0219 को कब्जे में ले चौकी में अपने कब्जे में ले लिया है।जबकि दुर्घटना उपरांत केंटर चालक केंटर छोड़ मौके से भागने में सफल रहा।पुलिस के अनुसार दोनो शव नागरिक अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिए है।जिनके पोस्टमार्टम की कार्यवाही मंगलवार को की जाएगी।फिलहाल सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत की सूचना उपरांत मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page