खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर के सीमांत नगर खटीमा में लायंस क्लब खटीमा के द्वारा हरेले पर्व से शुरू किया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान शनिवार को भी जारी रहा। हरेला बुवाई के अवसर पर लायंस क्लब खटीमा द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर वृहद वृक्षारोपण की कड़ी में आवास विकास कॉलोनी के पार्क -2 में पार्क की सफाई एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्था एवं कॉलोनी के लोगों द्वारा कॉलोनी के पार्क-2 की पूर्ण सफाई कर छायादार,औषधीय,अशोक, गुलमोहर, नीम,इत्यादि के पौंधे रोपे गए, जिन्हें कॉलोनी वासियों को समर्पित कर उन सभी पौधों को कॉलोनीवासियों द्वारा संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
संस्था के अध्यक्ष लायंस जी डी जोशी ने बताया की यह कार्यक्रम लायंस क्लब खटीमा द्वारा नगर के अलग अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण एवं संरक्षण हेतु वृहद रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों से पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लायन जी०डी०जोशी , सचिव लायन अजय त्रिवेदी ,कार्यक्रम चेयरमैन जितिन ग्रोवर लायन अंकित पाण्डेय, लायन एम के सिंह,लायन पुष्कर भट्ट, लायन धीरेन्द्र वर्मा,लायन नरेश गुप्ता,लायन दिनेश अग्रवाल,लायन , लायन रमेश अग्रवाल, मुरारी लाल शर्मा, शरद सक्सेना, संदीप देवल, ज्ञानेंद्र मिश्रा, संदीप शंखधर, प्रियांशु बंसल, दिनेश सिंह, मोहन बिष्ट आदि आवास विकास कॉलोनी की कई महिलाएं उपस्थित रहीं।