अमोड़ी(चंपावत)- चंपावत जिले के अमोड़ी राजकीय महाविद्यालय में 9 नवंबर 2023 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। एनएसएस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती पुष्पा द्वारा विद्यार्थियों को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की परिस्थितियों व शहीदों की कुर्बानियों के बारे में जानकारी दी गई। महा0 प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय में इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य 21वीं शताब्दी का देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राएं नीमा, भावना दीक्षा, अंजलि, गीता, शोभा, ने भाग लिया। साथ ही राज्य व देश प्रेम लोकगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ! स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान के तहत महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई, छोटी-छोटी झाड़ियां काटी गयी और प्लास्टिक कूड़ा इत्यादि को एकत्रित कर नष्ट किया गया। श्री अतुल कुमार मिश्र द्वारा संस्कृति, सभ्यता, आचरण-व्यवहार, कार्यकलाप, तथा उत्तराखण्ड राज्य व राष्ट्रप्रेम को विकसित करने के लिए विविध प्रकार के संस्कृत श्लोकों के उद्बोधन से कार्यक्रम को संचालित किया। सभी प्राध्यापकों द्वारा राज्य स्थापना दिवस के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए गए।
डॉ0 संजय कुमार ने राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व वीरों के योगदान के बारे में जानकारी दी। डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण का महत्व, समावेशी विकास, छात्र/छात्राओं को पठन पाठन की उपयोगिता व भावी जीवन में सदुपयोग, पढ़ाई व सुनहरे कैरियर की ओर बढ़ने के लिए प्रेरणात्मक विचार व्यक्त किये।
डॉ0 रंजना सिंह ने सभी को महिला सशक्तिकरण के माध्यम से राज्य व राष्ट्र विकास की बात की। संजय कुमार गंगवार ने सभी छात्र/छात्राओं को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरणा दी। डॉ रेखा मेहता ने राज्य निर्माण, महिलाओं तथा युवा वर्ग के लिए आगे बढ़नें के लिए अपने विचार वयक्त किये। नीमा भट्ट भावना राणा गीता अंजलि द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए अंत में अन्त में एनएसएस प्रभारी श्रीमती पुष्पा द्वारा सभी प्राध्यापको/कार्मिकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया! प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एन0एस0एस0 प्रभारी श्रीमती पुष्पा व समस्त महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।