एसओजी व बनबसा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में स्मैक व लाखो के नशे के इंजेक्शन के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार,नशे के रोकथाम पर बेहतरीन कार्य पर एसपी ने एसओजी व पुलिस टीम की थपथपाई पीठ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- एसओजी व बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बनबसा नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली तस्करों को 5.70ग्राम अवैध स्मैक व 600 नशे के इंजेक्शन(रैक्सोजैसिक व फैमारगन इंजेक्शन)के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ड्रग तस्करो में राहुल सुनाम व सूर्य विक्रम शाह वार्ड 18 कंचनपुर नेपाल के निवासी है।आरोपियों से पकड़े गए नशे के इंजेक्शन की कीमत 2 लाख व स्मैक की कीमत 50 हजार आंकी गई है।

बनबसा बॉर्डर पर अभी तक नशे के इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस टीम कामयाब हुई है।अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह नशीले इंजेक्शन व स्मैक पीलीभीत से लेकर आए हैं ,जो बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में थे। पीलीभीत में यह नशें के इंजेक्शन अभियुक्त गणों को नेपाली मूल के मूसा नामक व्यक्ति ने लाकर दिए थें जिसे महेंद्रनगर पहुंचने पर इन्हें भी इसमें से नशे के इंजेक्शन व स्मैक मिलती तय हुआ था। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि वह नशे की इंजेक्शन लगभग ₹40 भारतीय मुद्रा में खरीदते हैं, जो महेंद्रनगर नेपाल के आसपास के क्षेत्र में 600-700 रूपयों के हिसाब से बेचे जाते हैं।अभियुक्तगण काफी लम्बे समय से तस्करी में लिप्त हैं तस्करों के सम्पर्क की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

दोनो अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बनवसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 में मुकदमा पंजीकृत कर दोनो नेपाली तस्करो को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

वही चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने नशे की रोकथाम में बेहतरीन कार्य हेतु एसओजी व पुलिस टीम को पुरुस्कार दिए जाने की घोषणा की है।एसपी ने थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवान एसओजी प्रभारी मनीष खत्री बैराज चौकी इंचार्ज ललित मोहन पांडे सहित पूरी पुलिस व एसओजी टीम की सराहना की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

दोनो नेपाली युवकों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0 नि0 ललित पाण्डेय प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा,
हे0 का0 गणेश सिंह SOG
,हे0 का0 मतलूब खान SOG,हे0 का0 जगवीर सिंह ,हे0 का0 रघुनाथ गोस्वामी,का0 नवल किशोर SOG शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles