लायंस क्लब खटीमा सेवा द्वारा खोले गए दो नए लियो क्लबों,लियो क्लब खटीमा सेवा और लियो क्लब सिटी कान्वेंट सेवा का आगरा में फ्लैगशिप प्रोग्राम धूम धाम के साथ हुआ संपन्न, क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी और लायन केसर पारूथी ने दोनों क्लबों का फ्लैग किया प्रेजेंट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आगरा(उत्तर प्रदेश)- लायंस क्लब खटीमा सेवा द्वारा खोले गए दो नए क्लबों, लियो क्लब खटीमा सेवा और लियो क्लब सिटी कान्वेंट सेवा का फ्लैगशिप प्रोग्राम आगरा में धूम धाम से संपन्न हुआ।आगरा के होटल ताज एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 की 27वीं डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन सेरेमनी में लायंस क्लब खटीमा सेवा की पूरी सहभागिता रही।

इंस्टालेशन में फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब खटीमा सेवा द्वारा खोले गए दो नए लियो क्लबों,लियो क्लब खटीमा सेवा और लियो क्लब सिटी कान्वेंट सेवा का फ्लैगशिप प्रोग्राम भी प्रस्तावित था जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी और लायन केसर पारूथी ने बैंड की धुन के साथ और सदन में गूंज रही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों क्लबों का फ्लैग प्रेजेंट किया।

इसके बाद दोनों नव निर्मित क्लबों के बैनर डायस पर सजाए गए। इसके अलावा क्लब के ड्यूज समय से डिपॉजिट करने पर क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ताजिंदर पाल सिंह और चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित भी किया गया। वक्ताओं ने इस मौके पर लायंस क्लब खटीमा सेवा द्वारा किए जा रहे मानव सेवा के कार्यों की उन्मुक्त कंठ से सराहना भी की।इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ताजिंदर पाल सिंह,आईपीडीजी लायन बी एन चौधरी,फर्स्ट वीडीजी लायन मुकेश जैन,सेकेंड वीडीजी लायन डा आर सी मिश्रा, पीडीजी लायन के एस लूथरा,पीडीजी लायन विशाल सिन्हा, चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेश अग्रवाल,चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी(आई टी)लायन दीपक टंडन,चीफ कैबिनेट ट्रेजरार लायन तरुण मिश्रा,क्लब के जोन चेयर पर्सन लायन राजेश पांडेय,डायबिटीज डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मृदुला जायसवाल, एनवायरमेंट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन रेहाना सिद्दीकी और लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन जी पी गुप्ता आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page