बनबसा शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम ने बॉर्डर पर 01 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामग्री सहित दो महिलाओं को पकड़ा,अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- लोकसभा सामान निर्वाचन को लेकर जहां बनबसा थाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं थाना थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के निर्देशों के क्रम में शारदा बैराज चौकी पुलिस द्वारा भी इंडो नेपाल बॉर्डर पर आवागमन करने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में शारदा बैराज चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो महिलाओं को एक लाख कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी शारदा बैराज बनबसा भारत से नेपाल अवैध रूप से ले जा रही लगभग 01 लाख रुपए कीमत की इलेक्ट्रिक सामग्री स्कैनर मशीन के माध्यम से पकड़ी गई है। बरामदा माल व दोनों महिलाओं को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस टीम ने कस्टम विभाग बनबसा के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस टीम द्वारा बरामदा माल में
इलेक्ट्रिक स्विच/ इंडिकेटर/सॉकेट— कुल 919 पीस बरामद किए गए है।जबकि सामान को बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक ललित पांडेय, हे.का.परमजीत सिंह,हे.का. संजय शर्मा, हे.का. पूरन सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ के अवसर पर की घोषणा
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी की छात्रा मुस्कान ने 'प्लांट फॉर द प्लेनेट ' के अंतर्गत जर्मनी में आयोजित UNFCCC COP-29 में किया प्रतिभाग,जर्मनी से लौटने पर मुस्कान का स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page