बनबसा(चंपावत)- लोकसभा सामान निर्वाचन को लेकर जहां बनबसा थाना पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं थाना थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के निर्देशों के क्रम में शारदा बैराज चौकी पुलिस द्वारा भी इंडो नेपाल बॉर्डर पर आवागमन करने वालो पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में शारदा बैराज चौकी इंचार्ज एसआई ललित पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो महिलाओं को एक लाख कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।
रिपोर्टिंग पुलिस चौकी शारदा बैराज बनबसा भारत से नेपाल अवैध रूप से ले जा रही लगभग 01 लाख रुपए कीमत की इलेक्ट्रिक सामग्री स्कैनर मशीन के माध्यम से पकड़ी गई है। बरामदा माल व दोनों महिलाओं को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस टीम ने कस्टम विभाग बनबसा के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा बरामदा माल में
इलेक्ट्रिक स्विच/ इंडिकेटर/सॉकेट— कुल 919 पीस बरामद किए गए है।जबकि सामान को बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उप निरीक्षक ललित पांडेय, हे.का.परमजीत सिंह,हे.का. संजय शर्मा, हे.का. पूरन सिंह शामिल रहे।