टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर रविवार की शाम को एक बाइक के पुलिया की रेलिंग से टकराने पर दोनो युवक गंभीर घायल हो गए।दोनो युवक को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।वही प्राप्त जानकारी अनुसार हायर सेंटर ले जाने के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है।दोनो युवक खटीमा से टनकपुर बाइक के द्वारा बूम क्षेत्र में घूमने जा रहे थे,जिनका टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिड़ियाघोल इलाके में एक्सीडेंट हो गया।
पूरे मामले के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में रविवार की शाम को चिलियागोल के एसएसबी कैम्प के नजदीक पुल से तेज रफ्तार बाईक टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हों गये। जिन्हें घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जिनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कुछ युवक खटीमा से बूम घूमने जा रहे थे। लेकिन बाईक संख्या UKO6AU-1205 चिलियागोल के एसएसबी के नजदीक पुल की रेलिंग से जा टकराई, जिसमें एक युवक अशोक निवासी खटीमा, उधम सिंह नगर पुल से नीचे गिर गया, वहीं दूसरा अश्विन पुत्र स्व प्रदीप तोमर रेलिंग में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सड़क पर लाया गया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखकर गाँव के युवकों नें मानवता का परिचय देते हुए कमलेश प्रहरी व रोशन खाती अपने ई रिक्शा में लादकर अस्पताल को चल दिए।
अमन सिंह महर सहित तमाम ग्रामीणों नें घायलों की मदद की। ककराली गेट से एक घायल अशोक को 108 में शिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया।
उपजिला चिकित्सालय के डॉ मो० उमर नें बताया खटीमा निवासी दो युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार किया गया, लेकिन दोनों युवकों की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। डॉ मो० उमर नें बताया दोनों की हात हालत गंभीर हैं लेकिन अशोक की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
वही प्राप्त जानकारी अनुसार हायर सेंटर ले जाने के दौरान अशोक कुमार निवासी गोटिया खटीमा की मृत्यु हो गई।जबकि दूसरे गंभीर घायल सितारगंज रोड खटीमा निवासी अस्मित का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है।