उधम सिंह नगर जिले में होगा “किताब कौतिक” का आयोजन,
1,2 और 3 दिसंबर को धार्मिक नगरी नानकमत्ता में होगा भव्य आयोजन,20 स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग के साथ होगी 3 दिवसीय “नानकमत्ता किताब कौथिग” का होगा आगाज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

किताब कौतिक आयोजन में देशभर से प्रसिद्ध साहित्यकार, रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता व मीडियाकर्मी पहुंचेंगे नानकमत्ता

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- समाज में “पढ़ने लिखने की संस्कृति” को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को प्रचारित – प्रसारित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “किताब कौतिक” अभियान के तहत टनकपुर, बैजनाथ, चम्पावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट और भीमताल के बाद उधम सिंह नगर जिले में पहली बार ऐतिहासिक धर्मस्थली नानकमत्ता में 1, 2 और 3 दिसम्बर 2023 को 3 दिवसीय किताब कौतिक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से कई प्रसिद्ध साहित्यकार, रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी नानकमत्ता पहुंचेंगे। यह अभियान टीम कुमाउनी आर्काइव्स , क्रिएटिव उत्तराखंड आयोजित कर रही है। नानकमत्ता के आयोजन के साथ कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में यह आयोजन संपन्न हो जाएगा। अगले चरण में गढ़वाल मंडल में विभिन्न स्थानों पर “किताब कौतिक” के आयोजन की योजना है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

कार्यक्रम के संयोजक हेम पंत ने बताया कि नानकमत्ता किताब कौतिक के दौरान 60 प्रकाशकों की लगभग 65,000 पुस्तकें, साहित्यिक परिचर्चा, स्कूलों में कैरियर काउन्सलिंग, पुस्तक विमोचन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विज्ञान कोना, दूरबीनों से तारा अवलोकन, नेचर वॉक, पक्षी अवलोकन, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल व प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत होगी। स्कूली बच्चों के क्विज, ऐपण, फोटोग्राफी, चित्रकारी और कविता वाचन प्रतियोगिताएं होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

पहले दिन 1 दिसंबर को गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा के विभिन्न विद्यालयों में स्वरोजगार, स्थानीय पर्यटन, लोककला, चित्रकारी, अभिनय आदि विषयों पर “कैरियर काउंसिलिंग सत्र” आयोजित किए जाएंगे। 2 और 3 दिसंबर दिसंबर को श्री गुरुनानक देव डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता साहिब में वृहद पुस्तक मेला और साहित्यिक सत्र होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles