उधम सिंह नगर(रुद्रपुर)- रुद्रपुर के आवास विकास स्थित आईलेट्स के मैनेजर का बीते रोज अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। अपहरण की सूचना पर उधम सिंह नगर जनपद पुलिस इस मामले में बदमाशो की खोजबीन में जुट गई थी। वही अपहरण मामले में मात्र 12घंटे के भीतर जिले की पुलिस टीम ने चारो अपहृणक्रताओ को गिरफ्तार कर मेनेजर को सुरक्षित उनके चुंगल से बरामद कर लिया है।
अपहरण के पूरे प्रकरण में बीते रोज देर रात परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आज पुलिस ने मैनेजर को अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद कर लिया है। जबकि अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। आरोपियों द्वारा मैनेजर से छीने गए 94 हजार रुपए घटना को अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त कार, एक बाइक, 2 नकली पिस्टल, चार मोबाइल बरामद किए है। इस अपहरण कांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपी यूपी के रहने वाले है जबकि एक आरोपी खटीमा का निवासी है।
जिला मुख्यालय में हुए उक्त अपहरण की वारदात के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर मंजू नाथ टीसी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में एस० ओ०जी० सहित कुल आधा दर्जन टीमों का गठन किया कर मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। उक्त टीमों द्वारा सुराग रसी पता रसी एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए • सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 23/06/2022 को समय 12.30 बजे फिरौती की रकम लेने हेतु आये हुए अभियुक्तगण क्रमशः 1. परजीत सिंह व 2. जसपाल सिंह उर्फ राज को मोदी मैदान थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार संख्या UP26V 9917 रंग सफेद सहित अपहृत सतवंत सिंह को बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के पास से अपहृत से छीने गये क्रमशः अभि० परजीत सिंह से 30 हजार रुपये व जसपाल सिंह उर्फ राज से 20 हजार रुपये नगद व एक – एक अदद मोबाइल फोन स्वंय का तथा अपहृत सतवंत का एक अदद मोबाइल फोन व परजीत सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद नकली पिस्टल बरामद की गयी।
अभियुक्तगण व अपहृत से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त सुखदीप सिंह व अभि० सुरजीत सिंह उर्फ मामू उर्फ बिट्टा को समय 14.30 बजे सुरजीत के घर ग्राम बनगांवा थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर से घटना में प्रयुक्त मो०सा० हीरो स्प्लैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नं0 MBLHAW124MHJC3029 सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त सुखदीप सिंह से अपहृत से छीने हुए 22 हजार रुपये नकद व एक अदद मोबाइल फोन स्वंय का व अभि0 सुरजीत सिंह उर्फ मामू उर्फ बिट्टा से अपहृत से छीने हुए 20 हजार रुपये नगद व एक अदद मोबाइल स्वंय का व घटना में प्रयुक्त एक अदद नकली पिस्टल बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
- परजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बीरखेड़ा कली नगर थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत
- जसपाल सिंह उर्फ राज पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर धारा थाना रेहड़ (बिजनौर)
- सुखदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी रिछोला थाना गजरौला जिला पीलीभीत ( उ०प्र०))
- सुरजीत उर्फ मामू उर्फ बिट्टा पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी बनगवां थाना खटीमा उधमसिंह नगर ।
रैस्क्यू अपहृत – सतवंत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी फुलसुंगा चीनी मिल के पास थाना बिलासपुर (रामपुर) बरामदा माल
- अपहृत से छीने गये कुल 94 हजार रुपये नगद
- एक अदद स्वीफ्ट कार UP26V- 9917
- एक अदद मो0सा0 हीरो स्प्लैण्डर प्लस बिना नम्बर
- घटना में प्रयुक्त 02 अदद नकली पिस्टल
- 04 अदद मोबाइल फोन (अभियुक्तगण)