एचएनबी पीजी कॉलेज खटीमा में मुख़्यमंत्री मेधावी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 21 विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 2.67 लाख रुपये की धनराशि हुई आवंटित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- एचएनबी पीजी कॉलेज में उत्तराखण्ड शासन द्वारा सत्र 2023-24 में मुख़्यमंत्री मेधावी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 21 विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 2.67 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई।

योजना के अंतर्गत स्नातक के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय वर्ष के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 21 मेधावी विद्यार्थियों तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने बताया की शासन से प्राप्त शासनादेश एवं उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर प्रथम चरण में 21 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गयी है। द्वितीय चरण में स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को धनराशि आबंटन करने के लिए बिल कोषागार में भेजने की प्रक्रिया में है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

प्राचार्य कुमार ने बताया कि निदेशालय से कुछ धनराशि की मांग भी की गयी है तथा उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कक्षाओं में नियमित उपस्थित होने को प्रेरित किया। इस दौरान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. धीरज गहतोड़ी, केएस नितवाल, महेश नाथ, अचल वर्मा, सूरज चंद आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles