खटीमा(उत्तराखंड)- एच एन बी पीजी कॉलेज खटीमा के इतिहास विभाग में स्नातक परास्नातक छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु महाविद्यालय परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर “नो सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर छात्र छात्राओं के मध्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
खटीमा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर सी पुरोहित द्वारा कार्यक्रम के उद्धघाटन संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छात्र छात्राओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।इसके साथ ही महाविद्यालय पर्यावरण प्रकोष्ठ के समन्वयक एवमं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ केके मिश्रा ने सरकार एवम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित समस्त महाविद्यालय में “सिंगल यूज प्लास्टिक बैन” अभियान के तहत होने वाले विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के संचालक एवम आयोजक डॉ प्रशान्त जोशी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के मनुष्य के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर अपना वक्तव्य दिया। साथ ही छात्र छात्राओं को इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बना कर जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए। जिनमे कामिनी, राजिया निकिता, मो. इमरान प्रमुख रहे । महाविद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति जंन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।इस अवसर पर डॉ खिलाप सिंह, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, श्री उम्मेद सिंह, डॉ रोमा गुहा आदि उपस्थित रहे।