टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।
उक्त पूरे मामले में 24 अप्रैल को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी थानाध्यक्ष टनकपुर बच्ची सिंह बिष्ट तथा एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में भारत-नेपाल मार्ग शारदा नहर शिल्ट इजैक्टर सें 100 मी0 शारदा बैराज की तरफ रोखड़ बन्धा मार्ग पर कोतवाली टनकपुर एंव ANTF टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान मो0स0 संख्या- UK06BC 5097 से 02 अभियुक्तगणों- 1- अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह, निवासी- ग्राम रघुलिया, थाना खटीमा, जनपद उधम सिह नगर, उम्र 33 वर्ष तथा
2- नानक सिंह पुत्र काला सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष को 185.15 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए बरामद होने पर दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
दोनो आरोपी स्मैक तस्करों के विरूद्ध थाना टनकपुर में मु0अ0सं0-43/2024 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।साथ ही उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।पुलिस पूछताछ में
दोनो स्मैक तस्करो ने बताया की वह उक्त स्मैक नवाबगंज, फतेहगंज बरेली, उत्तर प्रदेश राज्य सें सस्ते दामों में खरीदकर पीलीभीत, न्यूरिया, मझौला, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट, चंपावत व नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचते है।वही गिरफ्तार स्मैक तस्करों में
1- अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह, निवासी- ग्राम रघुलिया, थाना खटीमा, जनपद उधम सिह नगर, उम्र 33 वर्ष तथा
2- नानक सिंह पुत्र काला सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष शामिल है।पुलिस द्वारा बरामद
कुल स्मैक 185.15 ग्राम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 18 लाख रूपए लगभग आंकी गई है।
पुलिस टीम द्वारा अभि0 नानक सिंह सें 105.03 ग्राम स्मैक
मो0 सा0 स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 UK06 BC 5097 रंग काला
सहित 600 रू0 व एक मोबाइल रियलमी बरामद किया गया है।
जबकि दूसरे अभि0 अमरजीत सिंह सें पुलिस टीम ने स्मैक 80.12 ग्राम,400 रू0 नगद व
एक मोबाइल सैमसन कीपैड बरामद किया है।अभियुक्त नानक सिंह उपरोक्त पर थाना खटीमा में 60/72 Ex.Act का एक अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
दोनो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी ए0एन0टी0एफ0, उ0 नि0 नवल किशोर चौकी चौकी प्रभारी मनिहारगोठ,हे0कानि0 मतलूब खान ANTF, हे0कानि0 गणेश सिंह ANTF, हे0कानि0 महेन्द्र डंगवाल ANTF,कानि0 उमेश राज ANTF,कानि0 सूरज कुमार ANTF, हे0कानि0 हरिश नाथ कोतवाली टनकपुर शामिल रहे।