खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के लोक पर्व हरेले को मंगलवार को पूरे प्रदेश में जहां हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में खटीमा क्षेत्र की किलपुरा,खटीमा व सुरई वन रेंजों में भी वन कर्मियों के द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उप प्रभाग, खटीमा अन्तर्गत खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया।उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा के नेतृत्व में सर्वप्रथम वन क्षेत्राधिकारी, खटीमा रेंज व खटीमा रेंज स्टाफ द्वारा आई०टी०आई०, खटीमा परिसर में कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य हरीश चंद्र, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके उपरान्त उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा एवं वन क्षेत्रान्तर्गत किलपुरा रेंज एवं किलपुरा रेंज स्टाफ द्वारा रा० उ० मा० विद्यालय परिसर, चटिया फार्म अन्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्याथियों तथा जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ 100 विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया तथा 100 विभिन्न प्रजाति के पोंधों का वितरण भी किया गया।
सुरई रेंज अन्तर्गत उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, सुरई एवं सुरई रेंज स्टाफ द्वारा बघ्घा 54 के विभिन्न ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त खटीमा, सुरई एवं किलपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरेला कार्यक्रम में खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज अन्तर्गत बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि दुर्घटना में मृतक वन कर्मियों एवं जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए उत्तराखण्ड के आर्मी जवानों के स्मृति में वृक्षारोपण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सीएम के निर्देश के क्रम एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न प्रजाति के पोंधों का वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उप वन प्रभाग, खटीमा अन्तर्गत लगभग 5500 पौधे रोपित किये गये। उप वन प्रभाग, अन्तर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा, महेश चन्द्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, खटीमा रेंज राजेन्द्र सिंह मनराल, वन क्षेत्राधिकारी, सुरई रेंज, मनोज पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, किलपुरा रेंज, आई०टी०आई० खटीमा के प्रधानाचार्य हरीश चन्द्रा एवं अन्य स्टाफ, उ०मा० विद्यालय चटिया फार्म के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण, विद्यार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, तथा खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा।