नगर पालिका के निवर्तमान सभासद नीरज रस्तोगी के नेतृत्व में खड़ंजा रोड में बीच सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों ने दिया धरना,अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा मुख्य बाजार के खड़ंजा रोड में बीच सड़क में ठेला फंड लगाकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी लंबे समय से आक्रोशित है।शनिवार को निवर्तमान सभासद नीरज रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने की पुलिस व प्रशासन से मांग की।

इस अवसर पर पालिका के निर्वतमान सभासद नीरज रस्तोगी ने कहा कि कई बार नगर पालिका प्रशासन तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अतिक्रमण पर कार्यवाही के खिलाफ लगातार मांग कर रहा है परंतु इस पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

खड़ंजा रोड में बीच सड़क में अतिक्रमण होने पर मार्केट के व्यवसाइयो का व्यापार जहां प्रभावित हो रहा है।वही मार्केट आवागमन के दौरान क्षेत्रीय ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा खड़ंजा मार्केट में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

वही अतिक्रमण से परेशान खड़ंजा रोड में धरने पर बैठे व्यापारियों ने धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार हिमांशु जोशी, एसएसआई अशोक कुमार, बाजार चौकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल से अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

अतिक्रमण के खिलाफ धरने के दौरान सतीश गोयल, सतीश भट्ट,धीरज अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमित वर्मा, अनुराग वर्मा, सुभाष पंचोली, कासिम सिद्धकी, तसबर अली फारूकी, संजय रस्तोगी, ओम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश भट्ट, सलीम, जुनेद, बबलू, अनुपम वर्मा, राजीव साहू,ठाकुर जितेंद्र सिंह, विक्की गुप्ता, रेवती वर्मा, सोनू रोहेला, मनोज बत्रा, प्रेम चौधरी, अरविंद , मोहमद कमर, अमरदीप, आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles