स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान,आमजन को दिया अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- देश भर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत इन दिनों जहां विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही देश की सुरक्षा एजेंसियां भी इस अभियान में अपनी सहभागिता देने में कहीं भी पीछे नहीं है। चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी क्षेत्र में पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ इलाके में जवानों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।सैलागाढ़ ग्रामीण क्षेत्र में सफाई अभियान के माध्यम से आमजन को अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील यादव,हेड कांस्टेबल राजेंद्र सुतेरी,हेड कांस्टेबल आकाश सहित अन्य जवानों ने सैलागाढ़ ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला पूरे इलाको को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दी।साथ ही स्थानीय लोगो को अपने घर के आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।इस अवसर पर एसएसबी के जवानों ने आमजन को गीले सूखे कूड़े,पॉलिथीन उन्मूलन सहित विभिन्न जानकारियां भी दी।साथ ही एसएसबी इंस्पेक्टर सुनील यादव ने कंपनी क्षेत्र के विभिन्न इलाको में स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाए जाने की बात कही।उन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ इलाके में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संचालित किया है।जिन्हें अन्य क्षेत्रों में भी एसएसबी द्वारा चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles