टनकपुर(चंपावत)- देश भर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत इन दिनों जहां विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही देश की सुरक्षा एजेंसियां भी इस अभियान में अपनी सहभागिता देने में कहीं भी पीछे नहीं है। चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी क्षेत्र में पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ इलाके में जवानों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।सैलागाढ़ ग्रामीण क्षेत्र में सफाई अभियान के माध्यम से आमजन को अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया
कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील यादव,हेड कांस्टेबल राजेंद्र सुतेरी,हेड कांस्टेबल आकाश सहित अन्य जवानों ने सैलागाढ़ ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला पूरे इलाको को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दी।साथ ही स्थानीय लोगो को अपने घर के आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।इस अवसर पर एसएसबी के जवानों ने आमजन को गीले सूखे कूड़े,पॉलिथीन उन्मूलन सहित विभिन्न जानकारियां भी दी।साथ ही एसएसबी इंस्पेक्टर सुनील यादव ने कंपनी क्षेत्र के विभिन्न इलाको में स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस तरह के स्वच्छता अभियान चलाए जाने की बात कही।उन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ इलाके में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संचालित किया है।जिन्हें अन्य क्षेत्रों में भी एसएसबी द्वारा चलाया जाएगा।