बूम वन रेंज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय इन्टर कालेज सूखीढांग में वन विभाग ने बच्चो के मध्य निबंध,चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन,वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने स्कूली बच्चों को वनों के संवर्धन व वन्य जीव सुरक्षा के विषय में किया जागरूक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- सोमवार को बूम वन क्षेत्र अन्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज सूखीढांग में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के विषयक निबंध, चित्रकला, तथा भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा उक्तानुसार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन द्वारा स्कूली बच्चों को वन एव वन्य जीव सुरक्षा के विषयक जानकारी दी गयी साथ ही वर्तमान में बढ़ रही मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया।वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि स्थानीय ग्रामवासी अपने घरों के आस-पास उचित प्रकाश व्यवस्था रखे, अपने घरों के आस-पास झाडी इत्यादि न होने दे इनकी नियमित रूप से साफ-सफाई करते रहे। विद्यालय आने-जाने वाले छात्र/छात्राए समूह के रूप में विद्यालय को आये व जाये यदि किसी भी प्रकार की वन्य जीव की उपस्थिति के कोई संकेत पाये जाते है, तो उन्हे सर्वप्रथम नजदीकी वन कर्मचारियों को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इसके पश्चात वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया।साथ ही स्कूली बच्चों के मध्य मिष्ठान वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्णागिरी, बस्तिया, तलियाबाज, मथियाबाज, चूका आदि क्षेत्रों में वन्य प्राणी सप्ताह 2024 दिनांक 01/10/2024 से 07/10/2024 तक धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, एवं वन कर्मचारी उपस्थित रहे। 1.

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

कार्यक्रम में गुलजार हुसैन वन क्षेत्राधिकारी बूम, गिरीश चन्द्र जोशी वन दरोगा, ऋषि पाल जोशी वन दरोगा, लालमनी जोशी वन बीट अधिकारी,
ललित मोहन जोशी वन बीट अधिकारी, ललित मोहन वन बीट अधिकारी,
महिपाल सिंह वन आरक्षी
रविन्द्र सिह वन आरक्षी,
दीपा जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य, चन्द्र पाल सिंह प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles