कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बनबसा नगर में रैली के माध्यम से किया जनसंपर्क,आम जन से सीएम धामी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में सीएम के पक्ष में प्रचार हेतु मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जहां पिछले एक सप्ताह में बनबसा मंडल में प्रवास पर है। वही लगातार जनता के बीच पहुंच कर उप चुनाव में सीएम को भारी मतों से जिताने हेतु जन संपर्क कर रही है।

मंत्री रेखा आर्य ने बनबसा मंडल के बनबसा मीना बाजार में मातृशक्ति एवम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में मुख्यमंत्री पुष्करसिंहधामी के समर्थन में जन संपर्क करते हुए रैली निकाली। जोकि मुख्य बाजार होते हुए वापस मीना बाजार पहुंची। इस दौरान मंत्री आर्य ने आमजनता से जन संपर्क के दौरान कहा कि चंपावत विधानसभा के लोग केवल एक विधायक नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री को अपना विधायक बनाने जा रहे हैं, चम्पावत विधानसभा में कई समस्याएं हैं जिन्हें धाकड़ धामी ही उनका निस्तारण कर सकते हैं। इसलिए सबको 31 मई को अपने अपने घरों से निकलकर सीएम धामी के लिए शतप्रतिशत वोटिंग करनी है।

रैली के बाद मंत्री रेखा आर्या ने शक्तिकेन्द्र गुदमी के ग्रामसभा देवीपुरा के मझगाँव बूथ नंबर 97 में दो अलग अलग जगहों पर चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के लिए वोट की अपील की । और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने अस्वाशन दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम धामीजी को शतप्रतिशत वोट कर जिताएंगे। इसके बाद मंत्री आर्य ने बूथ 105 में भी चौपाल में हिस्सा लिया। मंत्री महोदय ने अपने विभाग से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रामीणों को कई जानकारियां साझा की और योनाओं को विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

इस दौरान प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान शक्तिकेन्द्र कैनाल के संयोजक विजेंद्र कुंमार, शक्तिकेन्द्र प्रभारी व बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष थपलियाल , शक्तिकेन्द्र प्रभारी राजकिशोर , विशाल जी,
शक्तिकेन्द्र गुदमी के संयोजक केशर सिंह खोलिया, शक्तिकेन्द्र के प्रभारी रमेश उप्रेती, बूथ अध्यक्ष योगेश उप्रेती, प्रधान दीपक प्रकाश चंद, पूर्व प्रधान कमला उप्रेती, सुरेश उप्रेती पूर्व प्रधान , पूर्व सैनिक श्याम सुंदर तिवारी, सागर भट्ट, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles