केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे टनकपुर,22 सौ करोड़ की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया भूमि पूजन,सीएम धामी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व संसद अजय टम्टा भी रहे मौजूद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जनपद के टनकपुर में मंगलवार को लगभग 12 बजे अपने प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ अपने एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से टनकपुर दौरे पर पहुंचे।इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।

टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजन जनसभा व भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 22 सौ करोड़ की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का सीएम धामी के साथ भूमि पूजन किया।इसके अलावा आमजन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री धामी की मांग पर चंपावत जनपद के बाबा गौरखनाथ धाम हेतु रोप वे निर्माण की भी घोसणा की।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

केंद्रीय मंत्री ने धामी सरकार को सीआरएफ़ मंद से 300 करोड़ देने की भी इस अवसर पर घोसणा की।साथ ही वन अधिकारियों की उदासीनता के चलते दस हजार करोड़ के विकास कार्यों के ना होने पर उत्तराखण्ड के वन अधिकारियों पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।

जबकि सीएम धामी ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गडकरी के उत्तराखंड के विकास हेतु पूर्ण सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने चंपावत जिले के बाबा गौरखनाथ व ब्यांधुरा मंदिर रोप वे,पिथौरागढ़ जनपद के हाट कालिका व थलकेदार मंदिर स्थलो में रोप वे की मांग की।जिस पर केंद्रीय मंत्री ने चंपावत जनपद के बाबा गोरखनाथ मंदिर स्थल पर रोप वे निर्माण की घोषणा कर सीएम की विधानसभा की जनता को सौगात दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर नैनीताल लोकसभा के उधम सिंह नगर में मदकोटा गदरपुर मार्ग को फोर लेन करने सहित पूरे उत्तराखंड में 1 लाख 40 हजार करोड़ के विकास कार्यों के वर्तमान में होने की बात कही। उन्होंने देवभूमि की जनता को अपने आशीर्वाद को यूं ही बनाए रखने की बात कहते हुए आने वाले समय में उत्तराखंड की सड़कों को अमेरिका की सड़कों की तरह बनाए जाने का वादा किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा व केंद्रीय मंत्री ने भी जनसभा को संबोधित कर अपने मंत्रालय से उत्तराखंड को सहयोग करने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया।टनकपुर कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से हरिद्वार जनपद दौरे को रवाना हो गए।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles