केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट 31अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे अपने संसदीय क्षेत्र उधम सिंह नगर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- केंद्रीय रक्षा मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट दो दिवसीय दौरे पर 31 दिसंबर को अपने संसदीय दौरे पर उधम सिंह नगर जनपद में पहुंचेंगे।इस अवसर पर अजय भट्ट रुद्रपुर,सितारगंज,नानकमत्ता व खटीमा के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त को सुबह 10:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके पश्चात उधम सिंह नगर जिला अस्पताल में गैस रिसाव से भर्ती हुए घायलों से मुलाकात करेंगे, इसके पश्चात चीमा हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में पिछले दिनों ट्रैक्टर ट्राली एक्सीडेंट में घायल लोगों का हाल-चाल जानेंगे। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री दोपहर 12:00 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में जान गवाने वाले लोगों के घर उनके परिजनों से सितारगंज के बसघर गांव में मुलाकात करेंगे।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री भट्ट दोपहर 1:30 बजे नानक साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे, जिसके पश्चात हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय खटीमा में मोदी@ 20 सेमीनार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात रात्रि विश्राम एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा में करेंगे।

Advertisement
अजय भट्ट ,केंद्रीय मंत्री व नैनीताल सांसद

जबकि 1 सितंबर को खटीमा में सुबह 10:00 बजे शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 11:00 बजे हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड पहुंचेंगे जहां से 11:45 पर वह रानीबाग पहुंचकर रानीबाग के नवनिर्मित 2 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। वही वह अमृतपुर में पब्लिक मीटिंग अटेंड करेंगे। और 1:30 बजे गौलापार हेलीपैड से ही नैनीताल को रवाना होंगे जहां 2:00 बजे वह नंदा अष्टमी के कार्यक्रम में मल्लीताल में प्रतिभाग करेंगे और शाम 3:30 बजे आर्मी के अधिकारियों से आर्मी हॉलिडे होम में मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात 4:10 पर नैनीताल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *