UPPCS 2021 परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड के लाल चंद्रकांत बगोरिया ने देवभूमि का नाम किया रोशन,UPPCS 2021 में पांचवीं रैंक में जमाया कब्जा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड(उधम सिंह नगर) –उत्तराखंड की प्रतिभाये देश विदेश में लगातार प्रतिभा अपना डंका बजा रही है। आज हर क्षेत्र में यहां का युवा देवभूमि का नाम रोशन कर रहा है। अब ऊधम सिंह नगर जिले के चंद्रकांत बगोरिया ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में बाजी मारी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: ईको ब्रिक्स, पौध रोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा अब सामाजिक कार्यों मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति - दीपा देवी, अध्यक्ष

 UPPCS 2021 में पांचवीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में न सिर्फ पासआउट किया बल्कि टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई है।जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के गंगापुर रोड स्थित केशरी विहार कालोनी निवासी राजेद्र बगौरिया के बड़े पुत्र चंद्रकांत बगौरिया शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य बनाकर चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; शारदा विहार सोसायटी के बैनर तले शारदा विहार कालोनी में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी का किया गया नागरिक अभिनन्दन,शारदा विहार कालोनी की समस्याओं से भी चेयरमैन को कराया गया अवगत

इससे पहले चंद्रकांत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी दे चुके हैं। जिसमें ने तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाये। ऐसे में उन्होंने हौंसला रखते हुए अपना प्रयास जारी रखा और यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है।उनके पिता राजेंद्र बगौरिया अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक व माता भुवनेश्वरी ने उन्हें हमेशा सिविल सर्विस में जाने के लिए हौंसला बढ़ाया। चंद्रकांत ने बताया कि उनके छोटे भाई मनोज हाल ही में उत्तराखंड में बीडीओ बने हैं, जबकि बहन ममता ने एमटेक किया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिले के टनकपुर स्थित अम्बेडकर नगर मे मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा,मृतक महिला के परिजनों में छाया कोहराम,
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles