संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण हेतु अनवरण 21 वर्षो से चकरपुर शारदा नदी के तट पर आयोजित हो रहा कौतिक मेला
चकरपुर/खटीमा: – शारदा नदी के तट व प्रकृति की सुंदर छटा के मध्य बीते 21 वर्षो से आयोजित होने वाले लालकोठी उत्तरायणी कौतिक मेले का मकर संक्रांति को भव्य आगाज हुआ।वरिष्ट बीजेपी नेता रामू जोशी व सीएम कैंप कार्यालय के वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी राजपाल सिंह ने एक रूप से फीता काट मेले का शुभारंभ किया।इस अवसर पर भारी संख्या में शारदा नदी के तट पर स्थानीय लोगो ने मेले में पहुंच कौतिक मेले का आंनद लिया।
उत्तरायणी कौतिक मेले के अवसर पर शारदा नदी के तट पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगो ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार स्नान कर ,अपने बच्चो के मुंडन व उपनयन संस्कार आदि कार्यक्रम यज्ञ पूजा अर्चना आदि कर किए। लाल कोठी कौतिक मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिससे कुमाऊनी संस्कृति के कलाकारों स्कूली बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किए।मेला कमेटी के भूपेंद्र सिंह खोलिया ने कहा की विगत 21वर्षो से लालकोठी उत्तरायणी कौतिक मेला आयोजित किया जा रहा है,मेले का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय संस्कृति के संरक्षण व स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर आगे बढ़ाना है।आज के दिन हिंदू संस्कृति की इस बयार में सैकड़ो लोग मां शारदा के पावन तट व घने जंगल के करीब लगे इस उत्तरायणी कौतिक मेले में पहुंचे है।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है।मकर संक्रांति के अवसर पर
मेला उद्घाटन के दौरान मेला संयोजक राम सिंह जेठी,नवीन बोरा,मेला उपाध्यक्ष बसंत बल्लभ जोशी,महामंत्री देवेंद्र कन्याल,कोषाध्यक्ष पूरन चंद्र जोशी,मेला प्रभारी बलबीर खोलिया,सुरेश उप्रेती,गोपाल बिष्ट,भुपाल नगरकोटी आदि सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।