उत्तराखण्ड में सहायक अध्यापक(एलटी) परीक्षा मामले में महत्वपूर्ण जानकारी,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कोरोना संक्रमन के चलते जहां पूर्व में सहायक अध्यापक (एलटी) परीक्षा की तिथि घोषित होने के बावजूद रद्द कर दिया गया था।लेकिन अब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक ( एल टी ) की लिखित परीक्षा के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को अवगत कराना गया है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा सहायक अध्यापक ( एलटी) लिखित परीक्षा की संभावित तिथि की जानकारी ईमेल व अन्य माध्यमों से आयोग से ली जा रही है ।अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि आयोग उक्त भर्ती परीक्षा को 08 अगस्त , 2021 को करने हेतु कार्यवाही कर रहा है। शीघ्र ही लिखित परीक्षा हेतु सभी व्यवस्थायें पूर्ण होने पर इस संबंध में परीक्षा कार्यक्रम भी शीघ्र निर्धारित व अंतिम किया जायगा।

कुछ विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में तथा अन्य विषयों की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की जायेगी , किंतु एक अभ्यर्थी केवल एक ही विषय में परीक्षा दे सकता है । परीक्षा कार्यक्रम भी शीघ अंतिम कर आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया जायगा ।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles