उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रदेश सूची में स्थान बनाने वाली डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी खटीमा की मेधावी छात्रा रिया कफलिया व दिया भंडारी को जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा की छात्रा रिया कफलिया व दिया भंडारी को उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की वरीयता सूची में स्थान बनाने पर जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर उदय राज सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी डी. एस.राजपूत,
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एच. के. मिश्रा
द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम कॉन्फ्रेंस हॉल रुद्रपुर में छात्राओं को सम्मानित किया गया। शैक्षिक सत्र 2023- 24 की इंटरमीडिएट परीक्षा मेरिट सूची में विद्यालय की छात्रा रिया काफ़लिया ने 23 वां व दिया भंडारी ने 25 वां स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले समस्त छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु जिला मुख्यालय में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था।डायनेस्टी की मेधावी छात्राओं की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए कठोर परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है, यह विद्यार्थियों द्वारा दर्शाया गया। बोर्ड की वरीयता सूची में अपना स्थान बनाना बड़ी उपलब्धि है।साथ ही उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।विद्यार्थी जब सफलता के आयाम को छूता है तभी उसके गुरुजनों का लक्ष्य भी पूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, दिगम्बर भट्ट, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, बालकृष्ण थापा, हरीश भट्ट, अशोक जोशी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती चन्द्रा भंडारी, गीता भट्ट, रमेश जोशी, पूरन पाण्डेय, केशव जोशी, प्रमोद कुमार, मनीष शर्मा, विक्रम नाथ व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles