उत्तराखण्ड कांग्रेस का अरमान,त्रिवेंद्र ही बने रहे 2022 तक निजाम,आप भी सुनिए बयान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता वह नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बड़ा बयान सामने आया है। इंदिरा हृदयेश जहां प्रदेश सरकार की विफलताओं के पीछे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को मुख्य वजह मानती हैं वही आगामी 2022 के चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस भी चाहती है कि प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही बने रहे।

जिसका पूरा लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिल सके।नेता प्रतिपक्ष इंदिरा के अनुसार जिस तरह से त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में सरकार चल रही है उससे कोई अचरज वाली बात नही की आगामी 2022 प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 70 की 70 सीटों में उत्तराखण्ड में हार जाए। इंदिरा हृदयेश के अनुसार प्रदेश की विफलताओं के पीछे मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली मुख्य वजह होती है।

अब क्या कारण है कि भाजपा आलाकमान विकल्प ना मिलने की वजह से या वह नही चाहती कि भाजपा उत्तराखण्ड में सीएम को रिप्लेस करे।लेकिन फिलहाल कांग्रेस चाहती है कि 2022 तक त्रिवेंद्र रावत ही प्रदेश के निजाम बने रहें। जिससे प्रदेश कांग्रेस को चुनाव में अच्छा खासा फायदा होगा और प्रदेश कांग्रेस फिर से सत्ता पर वापसी करेगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का यह बयान त्रिवेंद्र की सरकार पर राजनीतिक चुटकी के समान देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page