उत्तराखंड: गुड मॉर्निंग टॉप फाइव न्यूज उत्तराखंड,आप भी पढ़े आखिर सुबह-सुबह क्या है खास खबरें

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)-

1- देहरादून: प्रवर्तन निदेशालय को नेताओं और वन अफसरों के घरों से मिलें 1.10 करोड़ रुपये

ईडी ने कुल 80 लाख रुपये का 1.30 किलो सोना भी किया जब्त

एक अफसर के घर से 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी की गई सीज

निदेशालय की टीमों ने एक साथ 17 जगहों पर मारे थे छापे

छापे के बाद बैंक लॉकर, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी किए सीज

सबसे ज्यादा नकदी आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के घर से हुईं बरामद,

2- नैनीताल: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते रोज हुए उपद्रव में चार लोगों की हुई मौत,

बड़ी संख्या में पुलिस के दरोगा और कई जवान हुए घायल,

यह भी पढ़ें 👉  रसगुल्ले खाना चार परिवारों पर पड़ा भारी,बारात के रसगुल्ले खाकर चार परिवारों के चौदह लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार

कई वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले किया,

फिलहाल हल्द्वानी शहर में अगले आदेशों तक कर्फ्यू है जारी,

इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरीके से बंद की गई है,

सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद करने की निर्देश डीएम द्वारा दिए गए हैं,

हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं डीएम नैनीताल वंदना सिंह,

प्रशासन व पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है,

चिन्हीकरण के उपरांत होगा उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा,

बवाल में हुए नुकसान की वसूली भी उपद्रवियों से की जाएगी,

फिलहाल वनभूलपुरा में माहौल तनाव में,

हल्द्वानी के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स की है तैनाती,

3- देहरादून: उत्तराखंड में होमगार्डों को अब बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी, हेलिपैड सुरक्षा की सौंपी जाएगी कमान,

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा रिया कफलिया ने स्टेट मेरिट में 23 वें तो छात्रा दिया भंडारी ने 25 वें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व डायनेस्टी का नाम किया रोशन,अन्य छात्र छात्राओं ने भी भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

होमगार्ड को नई सुविधाओं से भी लैस किया जा रहा है,

हाल ही में सूबे के महिला और पुरुष होमगार्डों को पिस्तौल से लेकर एसएलआर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

4- देहरादून: प्रदेश के पुलिस कर्मियों को अब ऑफ लाइन नहीं मिलेगी छुट्टी,
पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन छुट्टी के आदेश हुए जारी,

मुख्यालय में सभी अफसरों, कर्मियों की छुट्टी के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू,

आईएफएमएस पोर्टल पर छुट्टी मंजूर की जा रही हैं। ऐसे में सभी जिला पुलिस कप्तान भी अपने-अपने जिलों में इस व्यवस्था को लागू करेंगे,

पुलिसकर्मियों की अब ऑफलाइन छुट्टी मंजूर नहीं की जाएगी,

इसके लिए इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (आईएफएमएस) पोर्टल पर आवेदन करना होगा,

इसके बाद प्रभारी अधिकारी इसे पोर्टल से ही स्वीकृत करेंगे। इसके बाद ही छुट्टी मंजूर की पाएगी,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

उक्त विषय पर आईजी अनंत शंकर ताकवाले द्वारा आदेश हुए जारी।

5- हल्द्वानी: मैदानी जिलों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को अब पहाड़ चढ़ना ही होगा।

इसी आधार पर पूर्व में हुए पुलिसकर्मियों को स्थानांतरण उपरांत अब पहाड़ जाना होगा।

डीआईजी ने सभी जिलों के एसएसपी को इन्हें रिलीव करने के निर्देश दिए है।

एडिशनल एसआई बने 100 पुलिस कर्मियों को भी जल्द रिलीव करने को कहा गया है,

डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं क्षेत्र के पुलिस कप्तानों को आदेश किए जारी,

कई दरोगा इंस्पेक्टर ट्रांसफर के उपरांत भी मैदानी जिलों में है डटे,

मैदानी क्षेत्र में वर्षो से जमे पुलिस कर्मी आदेश के उपरांत भी नही चढ़ना चाहते पहाड़,

डीआईजी के आदेश उपरांत अब मची पुलिस कर्मियों में खलबली।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles