टनकपुर(उत्तराखण्ड) – उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं मृतक आश्रितो अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पांच दिन जारी रहा।मंगलवार को पांचवे दिन का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पूर्ण हो जाने के उपरांत उत्तराखंड सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड के पाठ और भजन कीर्तन का मृतक आश्रित संगठन द्वारा आयोजन किया गया।
सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप गेट पर बने धरना स्थल पर शाम पांच बजे से आठ बजे तक किया गया। टनकपुर के मशहूर भजन गायक दिनेश चंद्र भट्ट एवं शंकर प्रजापति जी ने सुंदरकांड के पाठ के उपरांत अपने सुंदर-सुंदर भजनों से उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के सभी पदाधिकारी एवं मृतक आश्रितों का दिल जीत लिया। और दोनों भजन गायकों ने भी सभी मृतक आश्रितों को अपना आशीर्वाद दे उत्तराखंड सरकार द्वारा एक महीने के भीतर ही परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नोकरी में समायोजित कर दिए जाने की उम्मीद जताई।
रोडवेज मृतक आश्रितों में संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा, महामंत्री शशांक त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष मोहित,प्रचार मंत्री रजत कुमार, संगठन मंत्री कोमल, कोषाध्यक्ष सचिन आर्य एवं पुष्पा गुप्ता, इंदिरा देवी, देवकी देवी, पार्वती देवी, शांति देवी आदि रोडवेज मृतक आश्रित उपस्थित रहे।