उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम त्रिवेंद्र से अब क्या लगाई गुहार, आप भी जानिए क्या है राज्य आंदोलनकारियों की नई मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा को राज्य आंदोलन की जननी कहा जाता है।उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान सबसे पहले खटीमा में ही सात राज्य आंदोलनकारियों ने 1 सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड में अपनी शहादत दे राज्य आन्दोलनकी अग्नि को प्रचंड किया था। वही आज खटीमा से ही पृथक राज्य की प्रमुखता से लड़ाई लड़ने वाले राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेंद्र सिंह रावत से राज्य आंदोलनकारी की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को भी सम्मान स्वरूप पेंशन दिए जाने की गुहार लगाई है।इस मांग के संदर्भ में राज्य आंदोलनकारी संगठन ने खटीमा के क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को अपना मांग पत्र भी भिजवाया है।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के संदर्भ में अपने ज्ञापन के माध्यम से सूबे के सीएम से गुहार लगाई है कि जहां राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा सहित पूरे प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य के गठन के लिए संघर्ष किया था वही उसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा घायल राज्य आंदोलनकारियों को ₹5000 व सक्रिय राज्य आंदोलनकारियों को 31 सो रुपए सम्मान स्वरूप पेंशन दी जा रही है। लेकिन राज्य आंदोलनकारियों की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को पेंशन नहीं दी जा रही है।जबकि शासन के 26 मार्च 2018 के शासनादेश के अनुसार मृत्यु उपरांत परिजनों को पेंशन देय होगी।लेकिन वर्तमान में राज्य आंदोलनकारी की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की पेशन नही मिल पा रही है।

इसलिए राज्य आंदोलनकारी मंच ने आज सूबे के मुख्यमंत्री से मांग करता है कि राज्य आंदोलनकारियों के मृत्यु उपरांत उनके परिजनों(माता,पिता,पति,पत्नी,पूत,पुत्री) को भी सम्मान स्वरूप राज सरकार द्वारा पेंशन दिए जाने की संस्तुति की जाए। वही खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांगों को रखकर उन्हें पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे।क्योंकि राज्य आंदोलन में खटीमा सहित प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान व बलिदान दिया था।

वही इस दौरान विधायक पुष्कर धामी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजने वाले उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष,कुशल सिंह कन्याल,वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी, प्रमुख राज्य आंदोलकारी भगवान जोशी,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,भैरव दत्त पांडे,कृपाल सामन्त,किशन सिंह किन्ना,कमला पांडे,पूरन धामी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page